अब इंस्टाग्राम में एक साथ कई लोगों को कर पाएंगे Block, Comments भी कर सकते हैं डिलीट

instagram, block, message, delete, features, app, khabargali

नयी दिल्ली (khabargali) इंस्टाग्राम युवाओं के बीच एक बेहद पॉपुलर एप बन चुका है. लोग इसमें अपनी फोटोज, अपने वर्क को भी इसमें पोस्ट कर अपने लोगों तक पहुँचा पाते हैं. युवा पीढ़ी इस ज्यादा से ज्यादा समय बिताते देखे जा सकते हैं. लेकिन कई बार इस एप में कई ऐसे लोग भी मिल जाते हैं, जो बेवजह आपको परेशान करने लगते हैं और सिरदर्द बन जाते हैं. लेकिन अब आपको ऐसे लोगों से परेशान होने की कोई जरूरत नहीं है, अब Instagram ने आपकी इस परेशानी का हल निकाल लिया है. इस फीचर के जरिए यूजर्स एक साथ कई लोगों को Block और कई लोगों के Comments को डिलीट कर सकते हैं.

आपको यह करना होगा

अपनी पोस्ट पर जाकर नीचे दिए गए Comments को एक साथ सेलेक्ट करें, जिसके बाद तीन डॉट्स पर क्लिक करके मैनेज कमेंट का ऑप्शन आएगा. उन Comments को डिलीट ऑप्शन आ जाने के बाज डिलीट कर सकते हैं. इसके जरिए अब ज्यादा से ज्यादा लोगों को Block किया जा सकेगा. अगर आपने किसी यूजर को Block किया है, तो उसे नोटिफिकेशन नहीं जाएगा. लेकिन उनके द्वारा किया हुआ कमेंट डिलीट नहीं होगा, जो कि आपको खुद करना होगा.

कई लोगों को कर सकते हैं ब्लॉक

बता दें यूजर्स को Block करने का विकल्प सेटिंग ऑप्शन पर जाकर मिलेगा. सेटिंग पर जाकर प्राइवेसी पर जाकर लिस्ट को सेलेक्ट करना होगा, जिसके बाद Block, Comments फ्रॉम पर क्लिक करके आप किसी को भी Block कर सकते हैं. इसके साथ ही Instagram ने नेटिजंस को कमेंट को टॉप पर पोस्ट करने का विकल्प भी दिया है. टॉप पर आप तीन कमेंट्स रख सकते हैं, ताकि आपकी पोस्ट पर पॉजिटिविटी दिखाई देती रहे.