अब श्यामनगर व तेलीबांधा भी कंटेनमेंट जोन घोषित..दर्जन भर हो चुके हैं राजधानी में कंटेनमेंट जोन

Collector Raipur, Government of Chhattisgarh and Kovid-19, Shyam Nagar and Telibandha, Containment Zone, Corona, Khabargali

रायपुर (khabargali)कलेक्टर रायपुर द्वारा छत्तीसगढ़ शासन और कोविड-19 की रोकथाम एवं नियंत्रण संबंधी दिशा निर्देशों के अनुरूप श्याम नगर व तेलीबांधा को कंटेनमेंट जोन घोषित किया है। कंटेनमेंट जोन की परिसीमाएं पूर्व में मुकेश सेन का मकान, पश्चिम में कबीर द्विवेदी का मकान, उत्तर में संजय गवई का मकान तथा दक्षिण में गुरूद्वारा के सामने वाली रोड तक निर्धारित की गई है। उल्लेखनीय है कि यहां 5 से अधिक नए कोरोना पॉजिटिव केस पाए गए है। रायपुर में होली से पहले ही दर्जन भर कंटेनमेंट जोन बनाए जा चुके हैं। इसमें सबसे अधिक प्रतिबंधित क्षेत्र गुढियारी इलाके में हैं। उसके अलावा चंगोराभाठा, संतोषी नगर, देवपुरी और धनेली गांव को भी कंटेनमेंट जोन बनाया गया है।

Category