अहमदाबाद में सात मंजिला इमारत से नीचे गिरे 10 मजदूर, दो की मौत

10 labourers fall from a seven-storey building in Ahmedabad, two dead hindi News big latest latest news khabargali

अहमदाबाद (खबरगली) शहर के बोपल थाना क्षेत्र में बहुमंजिला इमारत पर होर्डिंग लगाते समय नीचे गिरने से दो श्रमिकों की मौत हो गई, जबकि एक अन्य गंभीर घायल हो गया। पुलिस के अनुसार रविवार को दस श्रमिक विश्व कुंज अपार्टमेंट पर 25 गुणा 10 फीट साइज का होर्डिंग लगा रहे थे। 

इस दौरान सातवीं मंजिल से सभी मजदूर नीचे गिर गए। घायल श्रमिकों को अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसमें एक की हालत गंभीर बनी हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि होर्डिंग के सातवीं मंजिल से नीचे गिरने के दौरान बिजली के खंभे से टकराने के चलते धमाका हुआ।

Category