
जानें इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव में किस - किस पैनल से कौन - कौन प्रत्याशी हैं मैदान पर
रायपुर (खबरगली) इंडियन मेडिकल एसोसिएशन रायपुर की प्रतिष्ठा पूर्ण चुनाव प्रक्रिया रोटरी मैत्री भवन जलविहार कॉलोनी में संपन्न हो गई है। 65 प्रतिशत मतदान हुआ। देर रात तक चुनाव परिणाम सामने होंगे। सीनियर मोस्ट वरिष्ठ चिकित्सक 1974 से रायपुर में प्रैक्टिस कर रहे डॉक्टर विप्लव दत्ता ने पहला वोट डाला। इस चुनाव में 900 से डॉक्टर सदस्य मतदान करने वाले थे किंतु 525 डॉक्टरों ने ही मतदान किया।
दो पैनलों के बीच है रोचक मुकाबला
इस चुनाव में दो पैनल के बीच मुकाबला है। एक पैनल को डॉ विमल चोपड़ा प्रतिनिधित्व कर रहे है वहीं दूसरे पैनल को डॉ राकेश गुप्ता। डॉ कुलदीप सोलंकी, डॉ केतन शाह और डॉ संजीव श्रीवास्तव और डॉ आभा जैन, डॉ अशोक बजाज और डॉ दिग्विजय सिंह मैदान में है। इस चुनाव में अध्यक्ष, दो उपाध्यक्ष और महासचिव का चुनाव होगा। 10 कार्यकारिणी सदस्य पहले ही निर्विरोध चुने जा चुके हैं। चुनाव अधिकारी की भूमिका में डॉ ललित शाह, डॉ दिनेश मिश्र, डॉ शरद चांडक और डॉ अनिल वर्मा हैं।
स्वास्थ्य मंत्री का आई.एम.ए. भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का आश्वासन देना डाल सकता है वोटिंग पर असर
कल शनिवार को ही स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल से डॉ. विमल चोपड़ा, डॉ. सुरेन्द्र शुक्ल, डॉ. कुलदीप सोलंकी, डॉ. संजीव श्रीवास्तव सहित अन्य चिकित्सको की महत्वपूर्ण मुलाकात हुई जिसमें स्वास्थ्य मंत्री ने आई.एम.ए. भवन निर्माण के लिए 1 करोड़ रुपये का आश्वासन दिया है। बताया जा रहा है कि यह घोषणा डॉ चोपड़ा के पैनल के लिए रामबाण साबित हो सकती है। हालांकि मंत्री ने आयुष्मान योजना के लंबित भुगतान राशि के बारे में कुछ नहीं कहा। इस चुनाव में लंबित राशि भी एक बड़ा मुद्दा है।
- Log in to post comments