
रायपुर (खबरगली) इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया की रायपुर शाखा ने अपनी नई प्रबंधन समिति का गठन करते हुए अगले सत्र के लिए एक नई शुरुआत की है। इस अवसर पर समिति के सदस्यों के नाम घोषित किए गए, जो अपनी कुशलता, अनुभव और प्रतिबद्धता से शाखा और पेशे को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संकल्प लेकर आगे बढ़ेंगे। नवनिर्वाचित प्रबंधन समिति में सीए ऋषिकेश यादव, सीए विकास गोलछा, सीए संस्कार अग्रवाल, सीए रश्मि वर्मा, सीए रवि जैन, सीए आयुषी गर्ग तथा सीए शीतल काला शामिल है। नई प्रबंधन समिति के गठन के साथ आईसीएआई रायपुर ब्रांच ने यह संकल्प लिया है कि आने वाले समय में चार्टर्ड अकाउंटेंसी पेशे के विकास और सदस्यों के उत्थान के लिए निरंतर प्रयास किए जाएंगे।
चुनाव अधिकारी सीए किशोर बरडिया ने नवनिर्वाचित सदस्यों को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि आप सभी को इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी के लिए बधाई, मुझे विश्वास है कि आप अपने नेतृत्व और दूरदृष्टि से आईसीएआई रायपुर ब्रांच को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएंगे और सदस्यों के हित में प्रभावी कार्य करेंगे।" काउंटिंग प्रक्रिया को निष्पक्ष और पारदर्शी बनाने के लिए दिल्ली और कानपुर से ढ्ढष्ट्रढ्ढ के वरिष्ठ अधिकारी विशेष रूप से रायपुर आए। उनकी उपस्थिति ने चुनाव प्रक्रिया को और भी विश्वसनीय और गरिमापूर्ण बना दिया। पूर्व और वर्तमान नेतृत्व ने कार्यक्रम को प्रेरणादायक बनाया, इस अवसर पर रायपुर ब्रांच के पूर्व अध्यक्ष सीए अमिताभ दुबे, सीए धवल शाह, और ब्रांच की वर्तमान प्रबंधन समिति ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। उन्होंने अपने बहुमूल्य मार्गदर्शन और प्रेरणादायक विचारों से इस आयोजन को और अधिक सार्थक बनाया।
- Log in to post comments