आईटी को दर्जनों लॉकर्स में मिले 100 करोड़ से ज्यादा की गड़बडि़यों के दस्तावेज..

IT found irregularities worth more than Rs 100 crore in dozens of lockers, documents, computers-laptops, iPads and mobile phones were seized...report will be ready soon, former minister Amarjeet Bhagat's residence in MLA Colony, Raipur, Arora Group's office in Telibandha.  , Raid on director Harpal Arora's Law Vista residence and around a dozen locations of finance brokers and real estate brokers in the city, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali.

दस्तावेज ,कम्प्यूटर-लैपटॉप, आईपैड और मोबाइल फोन जब्त..जल्द होगी रिपोर्ट तैयार

रायपुर (khabargali) आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश में की गई पचास से ज्यादा ठिकानों में आयकर छापे की कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की गड़बडि़यों के दस्तावेज मिले हैं। छापे के दौरान सभी ठिकानों से करीब एक दर्जन लॉकर्स की जानकारियां मिली थी। इनमें से ग्यारह लॉकर्स को संचालकों की मौजूदगी में खोला जा चुका है तथा एक लॉकर को पीओ लगाकर सील किया गया है। आयकर अफसरों का कहना है कि गड़बड़ी के वास्तविक आंकड़े एप्राइजल रिपोर्ट तैयार होने पर ही सामने आएंगे।

यहाँ दी थी दबिश

टीम ने पूर्व मंत्री अमरजीत भगत के विधायक कालोनी रायपुर स्थित आवास, अरोरा ग्रुप के तेलीबांधा स्थित कार्यालय, संचालक हरपाल अरोरा के लॉ विस्टा स्थित आवास तथा शहर के फायनेंस ब्रोकर और रियल इस्टेट ब्रोकर के करीब एक दर्जन ठिकानों पर दबिश दी थी। इसके साथ ही दुर्ग-भिलाई में रियल इस्टेट कारोबार से जुड़े चौहान ग्रुप, बंसल ग्रुप में भी जांच शुरू की थी। राजधानी रायपुर सहित दुर्ग-भिलाई, राजनांदगांव, बालोद, अंबिकापुर, रायगढ़, मैनपाट, राजपुर में पांच दिनों से जारी आयकर छापे की कार्रवाई पूरी कर रविवार देर रात सभी टीमें मुख्यालय लौट गई हैं।

50 से ज्यादा डिजिटल इक्वीपमेंट का बैकअप लिया

 आयकर टीम ने जमीनों की खरीदी-बिक्री के कई दस्तावेज जब्त किए हैं। बहुत से पेपर्स की फोटोकॉपी भी करवाई गई है। आयकर जांच का मुख्य बिन्दु प्रॉपर्टी में भारी निवेश के साथ ही सम्पत्ति के गाइडलाइन मूल्य एवं बाजार मूल्य के अंतर की राशि का कैश में पेमेंट किया जाना भी है। इसके लिए जिन किसानों से जमीनें खरीदी गई हैं उनके बयान भी लिए गए हैं। राजधानी के समीप धरमपुरा में खरीदी गई करीब 150 एकड़ जमीन के लेन-देन पर आयकर की विशेष नजर है। इसकी खरीदी के दस्तावेज की सूक्ष्म जांच की जा रही है। टीम ने 50 से ज्यादा डिजिटल इक्वीपमेंट का बैकअप लिया है। इनमें कम्प्यूटर-लैपटॉप, आईपैड और मोबाइल फोन शामिल हैं। रियल इस्टेट परियोजनाओं में किए गए लेन-देन के रिकार्ड का भी बैकअप लिया गया है। अब एक्सपर्ट टीम इनके डेटा का अध्ययन कर गड़बडि़यों की रिपोर्ट तैयार करेगी।

Category