संचालक हरपाल अरोरा के लॉ विस्टा स्थित आवास तथा शहर के फायनेंस ब्रोकर और रियल इस्टेट ब्रोकर के करीब एक दर्जन ठिकानों पर दबिश

दस्तावेज ,कम्प्यूटर-लैपटॉप, आईपैड और मोबाइल फोन जब्त..जल्द होगी रिपोर्ट तैयार

रायपुर (khabargali) आयकर अन्वेषण छत्तीसगढ़ द्वारा प्रदेश में की गई पचास से ज्यादा ठिकानों में आयकर छापे की कार्रवाई में 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की गड़बडि़यों के दस्तावेज मिले हैं। छापे के दौरान सभी ठिकानों से करीब एक दर्जन लॉकर्स की जानकारियां मिली थी। इनमें से ग्यारह लॉकर्स को संचालकों की मौजूदगी में खोला जा चुका है तथा एक लॉकर को पीओ लगाकर सील किया गया है। आयकर अफसरों का कहना है कि गड़बड़ी के वास्तविक आंकड़े एप्राइजल रिपोर्ट तैयार होने पर ही सामने आएंगे।