
रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ में मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर चल रही अटकलों के बीच बड़ा प्रशासनिक फैसला सामने आया है। मुख्य सचिव अमिताभ जैन को सेवा विस्तार दे दिया गया है। केंद्र सरकार ने अंतिम समय में उनके कार्यकाल को तीन महीने विस्तार देने की मंज़ूरी दे दी है।
बीते कुछ दिनों से राज्य में नए मुख्य सचिव की नियुक्ति को लेकर सुब्रत साहू और मनोज पिंगुआ जैसे वरिष्ठ IAS अधिकारियों के नाम चर्चा में थे। माना जा रहा था कि आगामी साय कैबिनेट बैठक में अमिताभ जैन की विदाई के साथ नए मुख्य सचिव का नाम घोषित किया जाएगा।
लेकिन अंतिम क्षणों में केंद्र से मिली मंज़ूरी ने पूरे समीकरण को बदल दिया। अब अमिताभ जैन एक्सटेंशन पाने वाले छत्तीसगढ़ के पहले मुख्य सचिव बन गए हैं।
इतिहास में पहली बार
छत्तीसगढ़ गठन (2000) के बाद यह पहला मौका है जब किसी मुख्य सचिव को औपचारिक रूप से सेवा विस्तार दिया गया है। इससे न सिर्फ अमिताभ जैन की कार्यशैली और दक्षता पर मुहर लगती है, बल्कि यह बताता है कि राज्य और केंद्र दोनों स्तरों पर उनकी भूमिका को कितना महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
- Log in to post comments