अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने से 13 लोगों की मौत

13 people died due to cloudburst in holy amarnath cave Langars washed away in the flood, devotees' tents, the scene of destruction, Kedarnath, PM Modi, Home Minister Amit Shah, Jammu and Kashmir's LG Manoj Sinha, ITBP, NDRF, Pahalgam, Chandanwadi, Joji La, Sheshnag, Poshpatri, Panchtarni, Sangam ,rain, bad weather, tight security, annual 43-day amarnath yatra, atul karwal, help line number, shrine board, anantnag, khabargali

सैलाब में बह गए लंगर और श्रद्धालुओं के टेंट... अमरनाथ गुफा के पास तबाही का मंजर

केदारनाथ (khabargali) पवित्र अमरनाथ गुफा के पास शुक्रवार शाम को बादल फटने से बड़ा हादसा हो गया. इस आपदा में अब तक 13 श्रद्धालुओं की मौत हो चुकी है. जबकि कई लोग लापता बताए जा रहे हैं. अमरनाथ में यह हादसा शाम साढ़े 5 बजे घटा है। इस हादसे पर पीएम मोदी से लेकर,गृह मंत्री अमित शाह और जम्मू-कश्मीर के एलजी मनोज सिन्हा ने दुख जताया है। अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के बाद से NDRF और SDRF की टीमों ने मोर्चा संभाल लिया है. प्राथमिक तौर पर राहत और बचाव कार्य एजेंसियां इसे मध्यम स्तर का हादसा मान रही है. आइटीबीपी की दो कंपनियों के अलावा एनडीआरएफ की भी दो टीमों राहत और बचाव कार्य में तैनात हैं. टेंट के पास बचाव दल की टीमें थीं इसीलिए ज्यादा यात्रियों को बचाया जा सका है. राहत बचाव कार्य अभी जारी है. हादसे पर पीएम नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने शोक जताया है.

इस बीच, मौसम पूर्वानुमान के अनुसार, पहलगाम, चंदनवाड़ी, जोजी ला, शेषनाग, पोशपत्री, पंचतरनी और संगम जैसे क्षेत्रों में आज बारिश होने की संभावना है। अमरनाथ यात्रा मंगलवार को भी खराब मौसम के कारण अस्थायी रूप से स्थगित कर दी गई थी। कड़ी सुरक्षा के बीच, वार्षिक 43-दिवसीय अमरनाथ यात्रा 30 जून को शुरू हुई थी.

DG NDRF अतुल करवाल ने हादसे की जानकारी देते हुए बताया कि हमारी 1 टीम गुफा के पास तैनात रहती है, वो टीम तत्काल बचाव कार्य में जुट गई थी. 2 टीम पास में है जिसमें से 1 वहां पहुंच कर काम पर लग गई है, 1 टीम शामिल होने वाली है. वहां पर और भी कई संस्थाओं की टीमें जैसे ITBP,आर्मी, लोकल पुलिस मौजूद है. वहां ढलान काफी ज्यादा है इसलिए पानी काफी तेजी से आता है. बहाव के चलते टेंटों को नुकसान पहुंचा है. आशा है कि बहाव और कम हो जाएगा लेकिन हम हर स्थिति के लिए तैयार हैं.

हादसे से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद: पीएम

प्रधानंमत्री नरेंद्र मोदी ने अमरनाथ हादसे पर दुख जताते हुए कहा 'श्री अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने की खबर से जान गंवाने वाले लोगों के परिवार वालों के प्रति मेरी संवेदना. मैंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा से बातचीत की और स्थिति का जायजा लिया. सभी तरह के राहत एवं बचाव कार्य जारी हैं. हादसे से प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद दी जाएगी.'

कांग्रेस ने घटना पर दुख व्यक्त किया

कांग्रेस ने बादल फटने की घटना पर दुख व्यक्त किया है. पार्टी ने कहा कि पवित्र अमरनाथ गुफा के पास बादल फटने के हादसे में कई लोगों के हताहत होने की खबर बेहद दुःखद है. कांग्रेस परिवार की संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ है और हम घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करते हैं.

हेल्प लाइन नंबर जारी

इस हादसे के बाद हेल्प लाइन नंबर जारी किए गए हैं. प्रशासन ने NDRF, कश्मीर डिवीज़नल हेल्पलाइन, श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए हैं. इन नंबरों पर फोन करके आप मदद के लिए संपर्क कर सकते हैं.

एनडीआरएफ 011-23438252 011-23438253

कश्मीर डिवीज़नल हेल्पलाइन 0194-2496240

श्राइन बोर्ड हेल्पलाइन 0194-2313149

पुलिस कंट्रोल रूम अनंतनाग 9596777669 9419051940 01932225870 01932222870

संयुक्त पुलिस कंट्रोल रूम पहलगाम 9596779039 9797796217 01936243233 01936243018