बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशीप दुबई के लिए छत्‍तीसगढ़ कीआकर्षि का चयन

Akarshi Kashyap, Badminton Asia Mixed Team Championship, Dubai, Chhattisgarh, Olympian PV Sindhu, Saina Nehwal, 32nd world player, Durg, Badminton Association of India, Asmita Chahiye, International Tournament Malaysia Master Super 1000 Kuala Lumpur, Taipei player Wen-chi - Shei, Olympics, Khabargali

ओलंपियन पीवी सिंधु और सायना नेहवाल के साथ देश का प्रतिनिधित्व करेंगी

दुर्ग (khabargali) बैडमिंटन में वल्र्ड रैंकिंग में इसमें 32वीं विश्व वरीयता प्राप्त खिलाड़ी छत्तीसगढ़ दुर्ग की निवासी आकर्षि कश्यप ने बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा नोएडा(उत्तरप्रदेश) में आयोजित सेलेक्शन ट्रायल में असम की खिलाड़ी अस्मिता चहिये को हराकर अपनी जगह पक्की कर ली है। जिससे आकर्षि दुबई में 14 से 19 फरवरी तक आयोजित बैडमिंटन एशिया मिक्सड टीम चैम्पियनशीप में हिस्सा लेगी। वुमेन्स सिंगल्स में आकर्षि कश्यप और पीवी सिंधू देश का प्रतिनिधित्व करेंगे।आकर्षि का अगला इंटरनेशनल टूर्नामेंट मलेशिया मास्टर सुपर 1000 कुआला लूम्पूर में 10 जनवरी से शुरु होगा। पहला मैच चाइना के ताईपेई प्लेयर वेन-ची-शेई से होगा।

सेलेक्शन ट्रायल बैडमिंटन एसोसिएशन ऑफ इंडिया द्वारा 3 जनवरी को नोएडा के राईस स्पोट्र्स अरेरा में आयोजित किया गया था।सेलेक्शन ट्रायल में देश की स्टार खिलाड़ी साईना नेहवाल को भी हिस्सा लेना था, लेकिन वह शामिल नहीं हो पाई। बतादें कि छत्‍तीसगढ़ के दुर्ग जिले की आकर्षी कश्‍यप आज भारत की टाप बैडमिंटन खिलाड़ियों में शामिल है।

आकर्षी को पीवी सिंधु और साइना नेहवाल जैसी दिग्‍गज खिलाड़ियों जैसा खिलाड़ी माना जा रहा है। इतना ही नहीं आकर्षी से अब ओलपिंक में मेडल की उम्‍मीद की जा रही है। आकर्षी की उपल्बधियों की बात करें तो अंडर 15 सिंगल्स नेशनल चैंपियन, अंडर 17 और 19 सिंगल्स में दो बार नेशनल चैंपियन जैसे खिताब आकर्षी के खाते में हैं। इनके अलावा आकर्षी खेलो इंडिया में गोल्ड मेडलिस्ट, एशियन गेम्स में गोल्ड मेडलिस्ट और बहरीन इंटरनेशनल चैलेंज में कांस्य पदक जीत चुकी हैं। आकर्षी कश्यप अब तक कुल 50 गोल्ड मेडल, 22 सिल्वर मेडल, 15 ब्रांज मेडल जीत चुकी हैं और अब ओलंपिक की तैयारियों में जुटी हैं।

Category