बड़ी खबर: 1 मई से 18 साल से ज्यादा उम्र के लोगों का भी होगा टीकाकरण

Vaccination

पीएम की बैठक मे लिया गया फैसला 

नई दिल्ली(khabargali)। केन्द्र सरकार ने कोरोना संकट के बीच बड़ा कदम उठाया है। दरअसल केंद्र ने कहा है कि 1 मई से 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोगों को अब टीका लगेगा। मोदी सरकार ने सोमवार को ये फैसला लिया। पीएम मोदी की एक बैठक के बाद यह अहम फैसला लिया गया है। पीएम मोदी ने कहा कि पिछले एक साल से सरकार पूरी जोर लगा रही है कि देश में ज्यादा से ज्यादा लोगों को वैक्सीन लगे।

1 मई से लगाए जाएंगे वैक्सीन

फैसले के मुताबिक भारत सरकार ने 1 मई से कोविड-19 टीकाकरण की उदारीकृत और त्वरित चरण 3 रणनीति की घोषणा की जिसमें 18 वर्ष से अधिक आयु के सभी लोग टीका प्राप्त करने के लिए पात्र हैं। 18 साल से ज्यादा के उम्र के लोगों को कोरोना वायरस की वैक्सीन लगाने को लेकर सरकार की तरफ से कहा गया है कि इसले लेकर जल्द ही प्रोटोकॉल के बारे में जानकारी दी जाएगी। इन लोगों को वैक्सीन के लिए कीमत चुकानी होगी या नहीं इसपर सरकार जल्द ही जानकारी साझा करेगी।