बढ़ती महंगाई के खिलाफ कांग्रेसजनों ने सब्जियां खरीद कर विरोध किया

Petrol-diesel, food items, pulses, cereals, edible oil, increased prices of vegetables, wild inflation, Congress, protests, State Congress President Mohan Markam, Chandrashekhar Sukla and Unorganized Workers Congress President Alok Pandey, Khabargali

पीसीसी अध्यक्ष मोहन मरकाम ने शास्त्री बाजार में खरीदा सब्जी

Petrol-diesel, food items, pulses, cereals, edible oil, increased prices of vegetables, wild inflation, Congress, protests, State Congress President Mohan Markam, Chandrashekhar Sukla and Unorganized Workers Congress President Alok Pandey, Khabargali

रायपुर (khabargali) पेट्रोल-डीजल, खाद्य पदार्थों, दाल, अनाज, खाद्य तेल, सब्जियों के बढ़े दामों, बेतहाशा महंगाई के खिलाफ कांग्रेस ने आज प्रदेशभर में अभिनव विरोध प्रदर्शन किया। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में भी कांग्रेसजनों ने सब्जी दुकानों में जाकर सब्जियां खरीद कर महंगाई के खिलाफ जनता की आवाज उठाया। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने राजधानी रायपुर के सब्जी मंडी शास्त्री बाजार में सब्जी खरीदा। वहीं प्रभारी महासचिव चंद्रशेखर सुक्ला और असंगठित कामगार कांग्रेस अध्यक्ष आलोक पाण्डे शीतला मन्दिर पुरानी बस्ती पहुंचे सब्जी फल लेकर प्रदर्शन किया।

Petrol-diesel, food items, pulses, cereals, edible oil, increased prices of vegetables, wild inflation, Congress, protests, State Congress President Mohan Markam, Chandrashekhar Sukla and Unorganized Workers Congress President Alok Pandey, Khabargali

इस अवसर पर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम ने कहा कि मोदी सरकार की कमीशनखोरी वाली नीति के कारण देश की जनता महंगाई की मार झेल रही है। महंगाई मोदी सरकार प्रायोजित आपदा है, जिसके बोझ तले जनता रोज पिस रही है। मोदी सरकार ने पेट्रोलियम पदार्थों पर लगाने वाले एक्साईज ड्यूटी को दस गुना बढ़ा दिया। जिसके कारण पेट्रोल-डीजल के दाम बढ़ने से हर वस्तु का दाम बढ़ गया। नोटबंदी तथा जीएसटी ने देश की अर्थव्यवस्था को बर्बाद कर महंगाई की मार को और बढ़ा दिया।

Petrol-diesel, food items, pulses, cereals, edible oil, increased prices of vegetables, wild inflation, Congress, protests, State Congress President Mohan Markam, Chandrashekhar Sukla and Unorganized Workers Congress President Alok Pandey, Khabargali

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष मोहन मरकाम से बात करते हुये सब्जी बाजार में मिले जनसामान्य तथा सब्जी विक्रेताओं ने बताया कि सब्जियों के दाम कुछ महीनों में ही दुगुने से तिगुने हो गये। प्याज 55 रू. आलू 25 रुपये, गोभी 60 रू., टमाटर 60 रू., मुनगा 120 रू. किलो तक बिक रहा। लोगों ने बताया कि भाव बढ़ने के कारण लोग अपनी जरूरत से कम सब्जियां खरीद रहे है।

Petrol-diesel, food items, pulses, cereals, edible oil, increased prices of vegetables, wild inflation, Congress, protests, State Congress President Mohan Markam, Chandrashekhar Sukla and Unorganized Workers Congress President Alok Pandey, Khabargali