बिग ब्रेकिंग : रायपुर में एक और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला…राजधानी में 4 प्रदेश में मरीजों की कुल संख्या बढ़कर हुई 7

Korona virus  khabargali, chhattisgarh

रायपुर (khabargali) कोरोना वायरस के संक्रमण को लेकर छत्तीसगढ़ में चिंता में डालने वाली खबर है। राजधानी में एक और कोरोना पॉजेटिव मरीज मिला है। उक्त युवक ब्रिटेन से लौटा है, बताया जा रहा है कि वह ब्रिटेन के लंदन सहित तीन शहरों में ठहरा था। पिछले दिनों रायपुर लौटने के बाद उसे क्वारनटाईन रहने को कहा था, जिसके बाद से वो घर पर था। अचानक से उसमें कोरोना वायरस के लक्षण दिखे, जिसके बाद तत्काल उसे अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है। जानकारी के मुताबिक ब्रिटेन से लौटे युवक ने खुद ही अपने अंदर उभरे लक्षणों के आधार पर स्वास्थ्य विभाग को इसकी सूचना दी थी, जिसके बाद उसे आइसोलेट कर दिया गया है। अभी उसके विस्तृत मेडिकल रिपोर्ट का इंतज़ार है।

Related Articles