बीटीआई ग्राउंड में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह में आज कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया

Bhagavat katha, bti ground, kaushik ji maharaj, shurbhi janjagran samiti khabargali
Image removed.Image removed.

रायपुर (khabargali) श्रीमद् भागवत कथा ज्ञान यज्ञ सप्ताह जो कि 26 जनवरी से 2 फरवरी तक बीटीआई ग्राउंड शंकर नगर में हो रहा है जिसका आज पांचवा दिन था । कथा व्यास अंतर्राष्ट्रीय संत पुरान मनीषी परम पूज्य आचार्य श्री कौशिक जी महाराज वृंदावन के द्वारा किया जा रहा है । मीडिया प्रभारी अतुल श्रीवास्तव ने बताया आज कृष्ण जन्मोत्सव बहुत धूमधाम से मनाया गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तजन उपस्थित थे। यशोदा माता नंदलाल और कृष्ण जी की झांकी भी थी जो बहुत ही आकर्षक थी ।

बसंत पंचमी के दिन कृष्ण जी का नाम मदन मोहन पड़ा

आज बसंत पंचमी के पावन अवसर पर गुरुदेव ने बताया बसंत पंचमी के दिन कृष्ण जी का नाम मदन मोहन पड़ा। आज ही के दिन शंकर जी ने तीसरा नेत्र खोलकर कामदेव को नष्ट किया। उन्होंने बताया पीला रंग ज्ञान का प्रतीक है सफेद रंग शांति का प्रतीक है लाल रंग शौर्य का प्रतीक है। कृष्ण जी पीला रंग पहनते थे जो कि ज्ञान का स्वरूप है और कृष्ण जी जगतगुरु कहलाए। गुरुजी ने बताया कि जन्म देने वाली शक्ति सरस्वती पालन करने वाली लक्ष्मी उद्धार करने वाली काली जो महाकाली महालक्ष्मी और महासरस्वती कहलाती है।

गर्भवती महिलाओं के लिए गुरुजी ने ये कहा

गुरुदेव ने गर्भवती महिलाओं को क्या बातें ध्यान रखने योग्य है उसके बारे में भी बताया गुरुदेव ने बताया मन को विषयों से हटाइए नित्य सत्संग करें भजन करें सफाई का ध्यान रखें ।उन्होंने बताया चार चीजें घर में होने से कभी टोने टोटके नहीं लगते जैसे गंगा का आचमन एकादशी का व्रत गौ माता को रोटी तथा तुलसी स्थापना उन्होंने बताया समुद्र के मंथन से समुद्र से पांच गाय लक्ष्मी पूजा के दिन निकली पहला नंदिनी दूसरा सुरभि तीसरा बहुला चौथा सुभद्रा पांचवा सुशीला यह पांचों गायों के नाम कागज पर लिखकर जो बच्चे बिस्तर गिला करते हैं उनके कमर पर बांध दें तो वह ठीक हो जाएगा। गुरुदेव के द्वारा और भी विषयों पर सत्संग किया गया तथा हजारों की संख्या में भक्तजनों ने प्रवचनों का आनंद लिया।

Image removed.

आज की कथा में ये भी शामिल हुए

आज की कथा में मुख्य अतिथि के रूप में शदाणी दरबार के संत श्री युधिष्ठिर लाल जी, विशिष्ट अतिथि के रूप में माननीय विधायक श्री कुलदीप जुनेजा जी एवं अतिथियों के रूप में श्री राम प्रताप जी , पार्षद श्री आकाश तिवारी, पार्षद विश्वदिनी पांडे , पार्षद सीमा संतोष साहू , पार्षद सुमन राम प्रजापति, सरिता बृजमोहन अग्रवाल, महेश शर्मा , पूर्व पार्षद मनोज प्रजापति, सूर्यमणि मिश्रा एवं अन्य वरिष्ठ समाजसेवी उपस्थित सभी लोगों ने गुरुदेव से आशीर्वाद भी लिया ।

Image removed.

कथा के आयोजक शुरभि जनजागरण समिति की ओर से मुख्य रूप से अजय भगत, टेकराम पटले ,अशोक तलमले , उमाकांत मिश्रा, प्रमोद खरे ,विकास ठाकुर ,महेंद्र सिंघानिया, गोपाल चेनानी संजय सराफ गिरधारी सराफ गोपाल राजपूत, केसी पवार ,अजीत प्रजापति ,मुकेश प्रजापति ,राजेश अग्रवाल, हिमांशु निगम, शुभम नामदेव, भंवर लाल प्रजापति, प्रमोद शुक्ला, सतीश शर्मा, गोपाल भगत ,काशीराम साहू तथा भारी संख्या में समिति के सदस्यगण उपस्थित थे।

Category