लोकसभा चुनाव: देखिए संभावित दावेदारों की सूची
रायपुर (khabargali) भाजपा इस बार 11 में से 11 लोकसभा सीट जीतने की रणनीति पर काम कर रही है। राज्य में पांच साल बाद फिर से सत्ता मेंं हुई वापसी व मोदी की गारंटी को लेकर वे पूरी ताकत से मैदान में उतरेंगे। जिस प्रकार विधानसभा में चौकाने वाले नाम आए थे ,हो सकता है लोकसभा में भी ऐसा हो लेकिन दायरा काफी बड़ा होता है इसलिए और भी ज्यादा गंभीरता बरती जा रही है। जीत के लिए हर पहलू पर मंथन हो रहा है इसके बाद ही नाम तय होंगे। फिर भी छत्तीसगढ़ की 11 सीटों के संभावित उम्मीद्वारों की सूची काफी लंबी है-
सरगुजा- कमलभान सिंह, रामसेवक पैकरा, विजय नाथ सिंह, रामकिसुन सिंह
रायगढ़- आरपी साय, गोमती साय, सुषमा खलको, गेंदलाल कंवर, सत्यानंद राठिया, शांता साय, गणेशराम भगत, रजनी राठिया, रवि भगत
जांजगीर- गुरुदयाल पाटले, कमलेश जांगड़े, राजेश्वर पाटले, वेदराम मनहरे, नवीन मार्कंडेय, डॉ. कृष्णमूर्ति बांधी, कमला पाटले, गुहाराम अजगले, संतोष लहरे, अंबेश जांगड़े
कोरबा- सरोज पाांडेय, विकास महतो, डॉ. शर्मा, देवेंद्र पांडेय, हितानंद अग्रवाल, नवीन पटेल, जगत बहादुर
बिलासपुर- रजनीश सिंह, प्रफुल्ल शर्मा, लखनलाल साहू, तोखन साहू, बृजेंद्र शुक्ला, ललित माखीजा, डॉ विनोद तिवारी
दुर्ग- विजय बघेल, दीपक ताराचंद साहू, सरोज पाण्डेय, घनश्याम बारले,
राजनांदगांव- अभिषेक सिंह, फुलबासन बाई, कोमल सिंह राजपूत, रमेश पटेल, मधुसूदन यादव, संतोष पांडेय
रायपुर- सुनील सोनी, लक्ष्मी वर्मा, अंबिका यदु, संजय श्रीवास्तव, ओमप्रकाश वर्मा, बृजमोहन अग्रवाल,
महासमुंद- चंदूलाल साहू, चुन्नीलाल साहू कांकेर- भोजराज नाग, विकास मरकाम, मोहन मंडावी
बस्तर-रूपसिंह मंडावी, दिनेश कश्यप, सुभाऊराम कश्यप, महेश गागड़ा
- Log in to post comments