भाजपा प्रदर्शन के बाद आइना जरूर देखें : संजीव शुक्ला

National Spokesperson of Indian Youth Congress, Sanjeev Shukla, former Chief Minister Raman Singh, BJP, Aina, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

रायपुर (khabargali) भारतीय युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने पूर्व मुख्यमंत्री रमन सिंह समेत भाजपा के सभी नेताओं एवम भाजयुमो राष्ट्रीय अध्यक्ष व प्रदेश अध्यक्ष को आज प्रदर्शन करने के बाद घर जाकर आइना देखने की सलाह दी है। युवा कांग्रेस प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने एक ज्ञापन जारी कर कहा कि प्रदेश में भूपेश बघेल जी की सरकार आने के बाद भाजपा व भाजयुमो नेताओं का कमीशन बंद हो गया और सभी BJP नेता बेरोजगार हो गए,वही सभी बेरोजगार अपनी बेरोजगारी के विरोध में कल प्रदर्शन करने एकत्रित हुए हैं,तो प्रदर्शन करने का प्रदर्शन करें पर घर जाकर आइना यानी दर्पण जरूर देखें क्योंकि आइना बोलता है और जब ये BJP वाले आइना देखेंगे तो इनका आइना चीख चीख कर कहेगा :

तुम नान घोटाला वाले हो.. तुम आंख फोडवा वाले हो.. तुम गर्भाशय कांड वाले हो.. तुम चीट फंड घोटाला वाले हो.. तुम प्रियदर्शनी बैंक घोटाला वाले हो ..तुम चूहा मार दवाई देने वाले हो ..तुम झीरम कांड वाले हो.. यह सारे करतूत भाजपा के 15 साल के कुशासन में हुए हैं और दामाद बाबू वाला एक्स्ट्रा एफर्ट अलग से रमन सिंह जी की सरकार में बेरोजगारी दर प्रदेश में 6 प्रतिशत थी जो आज कांग्रेस सरकार में 0.6% है।

आइना पूछेगा की आदिवासियों को जर्सी गाय देने का वादा किसने किया था,भाजपा सरकार में 25 लाख रजिस्टर्ड बेरोजगारों को भी भत्ता का वादा किसने किया था, ?? तो ऐसे में जरूरी हो जाता है की भाजपा नेता घर जाकर आइना जरूर देखें और घोर प्रायश्चित करें।

युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता संजीव शुक्ला ने भाजयूमो के राष्ट्रीय अध्यक्ष को भी बड़ा वाला आइना देखने की सलाह दी है, अगर भाजयुमो अध्यक्ष बड़ा वाला आइना देखेंगे तो उनसे आईने बोलेगा: हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार देने का वादा किसने किया था.. नोट बंदी करके लोगों को बेरोजगार किसने किया.. कोरोना काल में 3 करोड़ युवाओं ने अपने रोजगार कैसे खो दिए ..क्या राष्ट्रीय स्तर पे रजिस्टर्ड बेरोजगारों का कोई आंकड़ा है? सेना में लाखों लोगों की छटनी किसने की?

संजीव शुक्ला ने कहा कि सन 2018 में NCRB की रिपोर्ट अनुसार देश में 32 हजार युवाओं ने बेरोजगारी के चलते आत्महत्या कर ली थी उसका जिम्मेदार कौन है। इसलिए कहता हूं की भाजपा नेताओं को अपने झूठे वादे अपनी करतूतों को पहचानने के लिए मोदी जी का चश्मा उतारकर आइना देखने की आवश्यकता है और प्रायश्चित करने की जरूरत है।

National Spokesperson of Indian Youth Congress, Sanjeev Shukla, former Chief Minister Raman Singh, BJP, Aina, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

 

Category