भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन में पहुंचा पूरा उत्तर

BJP candidate of Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, inauguration of the main election office, MP Sunil Soni, former minister Brijmohan Aggarwal, former minister Chandrashekhar Sahu, BJP election in-charge of North Assembly constituency Dharmendra Singh Tomar, BJP district president Jayanti Patel, senior BJP leader Sachidanand.  Upasane, Rajeev Aggarwal, Ashok Bajaj, Gaurishankar Sriwas, Councilor Dr. Pramod Sahu, Councilor Ram Prajapati, Councilor Vishwadini Pandey, Assembly Elections, Chha

लोगों की हजारों की भीड़ में गूंजा- तैयारी पूरी है, पुरंदर मिश्रा जरूरी है...

ढोल-नगाड़े के साथ पहुंचे समर्थक और क्षेत्रवासी, पुरंदर मिश्रा ने गले में भाजपा का गमछा पहनाकर किया आत्मीय सम्मान

BJP candidate of Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, inauguration of the main election office, MP Sunil Soni, former minister Brijmohan Aggarwal, former minister Chandrashekhar Sahu, BJP election in-charge of North Assembly constituency Dharmendra Singh Tomar, BJP district president Jayanti Patel, senior BJP leader Sachidanand.  Upasane, Rajeev Aggarwal, Ashok Bajaj, Gaurishankar Sriwas, Councilor Dr. Pramod Sahu, Councilor Ram Prajapati, Councilor Vishwadini Pandey, Assembly Elections, Chha

रायपुर (khabargali) तैयारी पूरी है, पुरंदर मिश्रा जरूरी है..., इस नारे के शोर के बीच लगभग 5 हजार से अधिक लोगों की भीड़ की मौजूदगी में गुरुवार को रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के भव्य एवं आकर्षक मुख्य चुनाव कार्यालय का उद्घाटन हुआ। इस अवसर पर रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा मिश्रा के साथ ही विशेष रूप से सांसद सुनील सोनी, पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल, पूर्वमंत्री चंद्रशेखर साहू, उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा चुनाव प्रभारी धर्मेंद्र सिंह तोमर, भाजपा जिला अध्यक्ष जयंती पटेल, वरिष्ठ भाजपा नेता सचिदानंद उपासने, राजीव अग्रवाल, अशोक बजाज, गौरीशंकर श्रीवास, पार्षद डॉ. प्रमोद साहू, पार्षद राम प्रजापति व पार्षद विश्वदिनी पांडेय मौजूद थे।

BJP candidate of Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, inauguration of the main election office, MP Sunil Soni, former minister Brijmohan Aggarwal, former minister Chandrashekhar Sahu, BJP election in-charge of North Assembly constituency Dharmendra Singh Tomar, BJP district president Jayanti Patel, senior BJP leader Sachidanand.  Upasane, Rajeev Aggarwal, Ashok Bajaj, Gaurishankar Sriwas, Councilor Dr. Pramod Sahu, Councilor Ram Prajapati, Councilor Vishwadini Pandey, Assembly Elections, Chha

बताते चलें कि रायपुर के सिटी सेंटर मॉल के सामने, एक्सप्रेस हाईवे ढालान, पुराना बस स्टैंड के पास पंडरी स्थित छत्तीसगढ़ वॉच कांप्लेक्स में भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा का मुख्य चुनाव कार्यालय खोला गया है। कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के लोगों की जोरदार भीड़ उमड़ी। इस दौरान पटाखे फोड़कर आगंतुकों का स्वागत किया गया। इसी तरह बड़ी संख्या में समर्थक और क्षेत्रवासी भी ढोल-नगाड़े के साथ कार्यालय पहुंचे। वहीं रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने गले में भाजपा का गमछा पहनाकर कार्यक्रम में आए लोगों का ससम्मान आत्मीय स्वागत किया।

BJP candidate of Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, inauguration of the main election office, MP Sunil Soni, former minister Brijmohan Aggarwal, former minister Chandrashekhar Sahu, BJP election in-charge of North Assembly constituency Dharmendra Singh Tomar, BJP district president Jayanti Patel, senior BJP leader Sachidanand.  Upasane, Rajeev Aggarwal, Ashok Bajaj, Gaurishankar Sriwas, Councilor Dr. Pramod Sahu, Councilor Ram Prajapati, Councilor Vishwadini Pandey, Assembly Elections, Chha

अपने समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भीड़ के उत्साह से घिरे रायपुर उत्तर विधानसभा क्षेत्र के भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने इस अवसर पर मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि प्रदेश की जनता कांग्रेस के झूठ और घोटाले से त्रस्त हो चुकी है। कांग्रेस का कार्यकाल भ्रष्टाचार के आतंक जैसा है। ये लूट व कुशासन से सरकारें चलाती है। जनता के दुख-दर्द से कोई लेना-देना नहीं है। इसीलिए जनता ने इस बार मन बना लिया है कि कांग्रेस की सरकार को बदलकर बीजेपी का फूल खिलाना। सिर्फ रायपुर के उत्तर विधानसभा में ही नहीं बल्कि पूरे प्रदेश में परिवर्तन की लहर है। आने वाले 3 दिसंबर को अब मतों की गिनती के साथ ही कांग्रेस की विदाई तय है।

BJP candidate of Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, inauguration of the main election office, MP Sunil Soni, former minister Brijmohan Aggarwal, former minister Chandrashekhar Sahu, BJP election in-charge of North Assembly constituency Dharmendra Singh Tomar, BJP district president Jayanti Patel, senior BJP leader Sachidanand.  Upasane, Rajeev Aggarwal, Ashok Bajaj, Gaurishankar Sriwas, Councilor Dr. Pramod Sahu, Councilor Ram Prajapati, Councilor Vishwadini Pandey, Assembly Elections, Chha

बहुमत से चुनाव जीतने की तैयारी

 पुरंदर मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा ने कहा कि रायपुर उत्तर विधानसभा में बहुमत के साथ जीत हासिल करने के लिए चारों मंडल की कार्ययोजना अब इसी मुख्य चुनाव कार्यालय में बनाई जाएगी। इसके लिए नियमित रूप से बैठकें की जाएगी और सभी की राय और सहमति से चुनावी तैयारी की रूपरेखा बनाई जाएगी।

BJP candidate of Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, inauguration of the main election office, MP Sunil Soni, former minister Brijmohan Aggarwal, former minister Chandrashekhar Sahu, BJP election in-charge of North Assembly constituency Dharmendra Singh Tomar, BJP district president Jayanti Patel, senior BJP leader Sachidanand.  Upasane, Rajeev Aggarwal, Ashok Bajaj, Gaurishankar Sriwas, Councilor Dr. Pramod Sahu, Councilor Ram Prajapati, Councilor Vishwadini Pandey, Assembly Elections, Chha

सांसद सुनील बोले, इस बार कांग्रेस को नमस्ते कर दें...

भाजपा के रायपुर उत्तर विधानसभा के मुख्य चुनाव कार्यालय के शुभारंभ के मौके पर सांसद सुनील सोनी कहा कि आज यहां से कार्यकर्ता संकल्प लेकर घर जाएं कि आगामी 19 दिनों में दीपावली तक एक कार्यकर्ता 100 घरों में जाकर भाजपा प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा को जिताने के लिए लोगों से वोट देने की अपील करें। लोगों को यह जरूर बताएं कि, भाजपा सरकार ने शहर में एक्सप्रेस-वे का निर्माण करवाया। सड़कें चौड़ी कराई और नहर के ऊपर भी सड़कें बनवाई। लेकिन कांग्रेस ने शहर के गरीबों को उजाड़ने का काम किया है। रायपुर की चारों विधानसभा प्रदेश की आवाज उठाती है, इसीलिए इस बार जरूरी कि कांग्रेस को नमस्ते कर दिया जाए।

BJP candidate of Raipur North Assembly constituency Purandar Mishra, inauguration of the main election office, MP Sunil Soni, former minister Brijmohan Aggarwal, former minister Chandrashekhar Sahu, BJP election in-charge of North Assembly constituency Dharmendra Singh Tomar, BJP district president Jayanti Patel, senior BJP leader Sachidanand.  Upasane, Rajeev Aggarwal, Ashok Bajaj, Gaurishankar Sriwas, Councilor Dr. Pramod Sahu, Councilor Ram Prajapati, Councilor Vishwadini Pandey, Assembly Elections, Chha

किसानों का कर्ज माफ करना एहसान नहीं हैः सांसद

सुनील सोनी ने कहा कि कोरोना काल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सबके लिए वैक्सीन दिया, लेकिन कुछ लोग अपना फोटो लगाकर वाहवाही लूट रहे थे। आज गांव की गरीब माताएं व बहनें पूछ रही हैं कि पीएम आवास का 11 हजार करोड़ रूपए का पहला किस्त का पैसा कहां गया। इसके अलावा केंद्र सरकार द्वारा शुरु की गई नल-जल योजना के तहत वर्ष 2023 के अंत तक हर घर में लगना था, वह भी अधूरा रह गया है। कई जगह आरोप लगे तो टेंडर निरस्त कर दिए गए। इससे स्वत: ही भ्रष्टाचार साबित हो रहे हैं।

शराबबंदी और बेरोजगारी पर भी तंजः सांसद सोनी ने कहा कि भाजपा की कथनी और करनी में अंतर नहीं है। लेकिन, सीएम भूपेश बघेलजी आप दंभ मत भरिए। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल शराबबंदी और बेरोजगारी की मूल बात कभी नहीं करते हैं। उन्होंने कांग्रेस के कर्जमाफी पर तंज कसते हुए कहा कि किसानों का कर्ज माफ करना एहसान नहीं है। भाजपा ने भी अविभाजित मध्यप्रदेश में वर्ष 1990 में किसानों का कर्ज माफ किया था। हमारा घोषणा पत्र आएगा और भाजपा भी किसानों की बेहतरी के लिए हरसंभव काम करेगी।

भ्रष्ट व लबरा सरकार से उब चुकी है जनता

 पत्रकारों के सवालों के जवाब में सांसद सोनी ने कहा कि जनता अब भ्रष्ट व लबरा सरकार से उब चुकी है और अब कांग्रेस ला खदेड़बो कह रही है। ये दारी भाजपा के सुशासन वाला सरकार लाबो। अब जनता भी कह रही है- अउ नई सहिबो, बदल के रहिबो।

कार्यालय के शुभारंभ अवसर पर भाजपा नेता लोकेश कावड़िया, मोहन एंटी, प्रदेश प्रवक्ता उमेश घोरमोड़े, फाफाडीह मंडल अध्यक्ष गोरेलाल नायक, शंकरनगर मंडल अध्यक्ष अनूप खेलकर, जवाहर नगर मंडल अध्यक्ष संतोष साहू, तेलीबांधा अध्यक्ष सुनील कुकरेजा, सुरेंद्र छाबड़ा, दिलीप सिंग होरा, प्रभा दुबे, वंदना राठौड़, सुनील बांदरे, किशोर महानंद, विश्व हिंदू परिषद के नेता घनश्याम चौधरी व श्रीराम भक्त सेना के विक्रम केवलानी सहित हिंदू संगठन कार्यकर्ता पदाधिकारी शामिल हुए।

श्रवण की अगुवाई में 130 लोगों ने किया भाजपा प्रवेश

भाजपा पिछड़ा वर्ग मोर्चा प्रदेश सह मीडिया प्रभारी श्रवण यदु के नेतृत्व में गुरुवार को उत्तर विधानसभा क्षेत्र के प्रत्याशी पुरंदर मिश्रा के मुख्य चुनाव कार्यालय के उद्घाटन अवसर पर 130 लोगों ने भाजपा प्रवेश किया। भाजपा प्रवेश के दौरान दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस सरकार की गरीब व विकास विरोधी नीतियों से तंग आकर हमने भाजपा प्रवेश किया है। वहीं भाजपा के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में गरीबों की हितैषी है।

 भाजपा प्रवेश करने वालों में मुख्य रुप से दिग्विजय सिंह, शहीद वर्मा, लीला यादव, लालजी साहू, जितेंद्र वर्मा, भारत फेकर, मोहन यादव, अंकित वर्मा, रामेश्वर वर्मा, तमन साहू, चंदन यादव, सागर वर्मा, रूपेश साहू, हर्ष वर्मा, सोमेश वर्मा, यशवंत वर्मा, इतवारी वर्मा, मोईन साहू, कैलाश सतनामी, राजा कुर्रे, लोकेश वर्मा, मोहन साहू, भागवत यादव, गोवर्धन साहू, धनंजय वर्मा, सतीश वर्मा, अमित साहू, निखिल द्विवेदी, मनीष द्विवेदी, गोपाल देवांगन, निखिल ध्रुव, गौरव कश्यप, गौरव सेन, मनीष साहू, बंटी वर्मा, प्रकाश वर्मा, जसू वर्मा, सूरज साहू, चेटी राम, अरुण यादव, योगेश साहू, धनंजय कश्यप, विक्रांत कुमार, चाहत यादव, अखिलेश कुमार, विष्णु साहू, नंद वर्मा, रामेश्वर साहू, देव कुमार, अश्वनी साहू, मोहन साहू, राजू वर्मा, भुनेश्वर साहू, नरेंद्र वर्मा, धनंजय साहू, तेजू साहू, योगेश वर्मा, राजू साहू, देवा यादव, राज वर्मा, मोनू कन्नौज, शोषण साहू, भावेश चंद्राकर, रामेश्वर निषाद, लकी वर्मा, सोमेश वर्मा, जीतू यादव, तोसु यादव, सुनील निषाद, अरुण यादव, योगेश वर्मा, दुष्यंत कश्यप, विक्रम कुमार, लोकेश कुमार चंद्रदेव, देव कुमार चंद्रवंशी, घनश्याम यादव, अखिलेश साहू, पवन निषाद, मनोज वर्मा, सुनील ढीमर, राजेश कुमार, राजेश कश्यप, सुनील दीवान, दीप कमल, रोहित यादव, भावेश साहू, तोषण साहू, गौरव साहू, राजा यादव, मनीष सेन, अतुल यादव व मनीष वर्मा सहित अन्य शामिल थे।

Category
Tags