भाजपा विधायक टाइगर राजा सिंह ने बीजेपी से दिया इस्तीफा, पत्र में लिखा यह बड़ी बात

BJP MLA Tiger Raja Singh resigned from BJP, wrote this big thing in the letter Chhattisgarh news hindi News big news latest news khabargali

तेलंगाना (khabargali)  तेलंगाना के फायर ब्रांड नेता एवं विधायक टी राजा सिंह ने भारतीय जनता पार्टी से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने तेलंगाना बीजेपी अध्यक्ष के तौर पर नया नाम सामने आने के बाद ये फैसला लिया है। आलाकमान ने एन रामचंद्र राव के नाम पर राज्य बीजेपी अध्यक्ष के पद पर सहमति जताई है। इसी से नाराज होकर टी राजा सिंह ने अपना इस्तीफा इस वक्त के प्रदेश अध्यक्ष बंडी संजय कुमार को भेज दिया है।

टी राजा ने अपने इस्तीफे में लिखा- मैं यह पत्र भारी मन और गहरी चिंता के साथ लिख रहा हूं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, रामचंद्र राव को तेलंगाना के लिए भाजपा का नया प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया जाना तय है।

यह निर्णय न केवल मेरे लिए बल्कि लाखों कार्यकर्ताओं, नेताओं और मतदाताओं के लिए भी एक झटका और निराशा की तरह आया है, जो हर उतार-चढ़ाव में पार्टी के साथ खड़े रहे हैं। ऐसे समय में जब भाजपा तेलंगाना में अपनी पहली सरकार बनाने की दहलीज पर खड़ी है, इस तरह का चुनाव हमारी दिशा के बारे में गंभीर संदेह पैदा करता है।
 

Category