" भारत को जानें ",में चौथे दिवस हुआ कर्नाटक राज्य का महिमागान

Vandana Sharma, International Poetry Lovers Forum Tanzania, The Village Today Literature Incharge Delhi Vikas Mishra, Shalini Garg, Doha Qatar, Manju Srivastava, America, Awadhesh Mishra Assam, Vrajendra, Karnataka, Nand Saraswat, Uma Mishra, Naval Singh Chauhan, Leela Tripathi,  RS Dubey, Satyadev, Khabargali

रायपुर की वंदना शर्मा के मधुर स्वरों से दोहे और चौपाई के माध्यम से हो रहा है प्रत्येक राज्य का वर्णन

रायपुर (khabargali) अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भव्य आयोजन, भारत को जानें में चौथे दिन हुआ कर्नाटक राज्य का महिमागान हुआ। इस दिन के कार्यकम में मुख्य अतिथि संतोष तन्जानिया मौजूद रहे। अंतरराष्ट्रीय काव्य प्रेमी मंच तन्जानियाँ के बैनर तले डॉ ममता सैनी के संयोजन में विश्व के सबसे बड़े वर्चुअल सांस्कृतिक कार्यक्रम ,भारत को जाने कार्यक्रम 36 दिन चलेगा जिसका प्रसारण फेसबुक ,पर शाम 7 वजे से रात्रि 10 बजे तक होगा। कार्यक्रम में भारत के प्रत्येक राज्य को राज्यगीत,चौपाई,छंद, दोनों,व स्थानीय गीत के माध्यम से दर्शाया गया है।

आज के सत्र को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि संतोष जी ने कार्यक्रम की तारीफ करते हुये कहा कि यह कार्यक्रम भारत की सांस्कृतिक विरासत को विश्व भर में पहुंचाने का जो कार्य मंच कर रहा है वह अभिनन्दनीय है । उंन्होने कहा कि कर्नाटक के विषय में जो जानकारी आज मिली वह उससे पहले नही मिली। उंन्होने मंच सहित आयोजको की भूरि भूरि प्रशंसा की । स्वागतं करते हुये संयोजिका ममता सैनी जी ने कहा कि आज इस अवसर पर श्री संतोष जी की उपस्थित हम सभी को उत्साहित कर रही है । पूरे कार्यक्रम में देश विदेश के विशिष्ट लोग मुख्य अतिथि के रूप में नित्य उपस्थित रहेंगे।

कार्यक्रम का सन्चालन करते हुये शालिनी गर्ग जी दोहा कतर, व मंजू श्रीवास्तव अमेरिका ने कार्यक्रम में चार चांद लगा दिये तथा कार्यक्रम में अवधेश मिश्रा असम,वृजेन्द्र जी कर्नाटक,नन्द सारस्वत ,उमा मिश्रा,नवल सिंह चौहान,लीला त्रिपाठी,आर एस दुबे, सत्यदेव जी सहित रचनाकारों ने लाइव प्रस्तुति दी।  इस कार्यक्रम को देश विदेश के हजारो लोगो ने देखा जिसमे कर्नाटक राज्य के भौगोलिक स्थिति का भी वर्णन दोहे व चौपाइयों के रूप में छत्तीसगढ़ रायपुर जिले से वंदना शर्मा के मधुर स्वरों से कराया गया।कार्यक्रम को सफल बनाने में संयोजिका ममता सैनी जी,ललिता माथुर जी, बिनीता जी, सारिका फ्लोर जी,गोविंद गुप्ता जी सी ए अजय गोयल जी राकेश सैनी जी का योगदान अतुलनीय है।मीडिया की जिम्मेदारी गोविंद गुप्ता जी, विकास मिश्रा जी बखूबी संभाल रहे हैं।