BREAKING : शीतलहर के चलते 2 दिन बंद रहेंगे निजी और सरकारी स्कूल,परीक्षाएं होगी यथावत

Cold day

रायपुर (khabargali) रायपुर जिले में कड़ाके की ठंड एवं बारिश को देखते हुए छात्र -छात्राओं को ठंड से बचाव के लिए कलेक्टर डॉ एस भारतीदासन के निर्देश पर जिले के समस्त विद्यालय जिसमें शासकीय,अशासकीय,अनुदान प्राप्त एवं मदरसा विद्यालयों को बंद करते हुए 3 एवं 4 जनवरी को अवकाश घोषित किया गया है। वहीं छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल रायपुर द्वारा इन दिनों में संचालित कक्षा नौवीं एवं दसवीं की परीक्षाएं यथावत संपन्न होंगी बता दें कि प्रदेश भर में गुरुवार को अचानक मौसम बदलने से हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। साथ की तापमान में भी भारी गिरावट आई है। मौसम विभाग ने प्रदेश में शीतलहर को लेकर यलो अलर्ट घोषित किया है। उक्त घोषणा के बाद से बच्चे और अभिभावक राहत महसूस कर रहे है।  

Related Articles