चंडीगढ़ निकाय चुनाव में 'AAP' ने कांग्रेस और बीजेपी को मात दी

Chandigarh Municipal Corporation Elections, Arvind Kejriwal, Aam Aadmi Party, Manish Sisodia, Khabargali

नई दिल्‍ली (khabargali) चंडीगढ़ नगर निगम चुनावों में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी (AAP) ने शानदार प्रदर्शन किया है.नगर निकाय की 35 सीटों में से 14 सीटें आम आदमी पार्टी, 12 भाजपा और 8 सीटें कांग्रेस ने जीती हैं. अकाली दल ने शुक्रवार को हुए निकाय चुनाव में एक सीट हासिल की है. पार्टी के इस शानदार प्रदर्शन पर 'आप' संयोजक अरविंद केजरीवाल ने खुशी जताई है.

दिल्‍ली के सीएम केजरीवाल ने अपने ट्वीट में लिखा

'चंडीगढ़ नगर निगम में आम आदमी पार्टी (AAP) की ये जीत पंजाब में आने वाले बदलाव का संकेत है. चंडीगढ़ के लोगों ने आज भ्रष्ट राजनीति को नकारते हुए AAP की ईमानदार राजनीति को चुना है.AAP के सभी विजयी उम्मीदवारों एवं सभी कार्यकर्ताओं को बहुत-बहुत बधाई. इस बार पंजाब बदलाव के लिए तैयार है.'

सिसोदिया ने यह प्रतिक्रिया दी

वहीं दिल्‍ली के डिप्‍टी सीएम मनीष सिसोदिया ने चंडीगढ़ के निकाय चुनावों में 'आप' के प्रदर्शन पर खुशी जताते हुए वोटरों का आभार माना है. सिसौदिया ने अपने ट्वीट में लिखा, 'यह जीत इस बात का संकेत है कि अगर विकल्प हो तो लोग ‘ईमानदारी और काम करने वाली राजनीति' को मौक़ा देना चाहते हैं.'