"छोड़कर अपने सारे काम चलो करें मतदान" का संकल्प लिया रायपुर के दो युवाओं ने

Two youths of the capital took a pledge to "leave all our work and go vote", Pratyush Pandey of Anupam Nagar who works in the multinational company Tata Consultancy Service Noida New Delhi, Aayushi Pandey who is doing a Masters course in Event Management, father Prashant Pandey and mother Sandhya Pandey, Raipur, Chhattisgarh, Lok Sabha elections, Khabargali

नईदिल्ली व मुंबई से केवल वोट देने घर आए

रायपुर (khabargali) धार्मिक व सामाजिक प्रमुख त्योहारों में अपने माता-पिता के घर गृह नगर रायपुर ना आने वाले दो युवा मतदाताओं ने इस बार चुनाव के महा त्योहार में यह निर्णय लिया कि वह अपनी नौकरी व पढ़ाई छोड़कर अपने बचत के पैसे से रायपुर आकर मतदान करेंगे।  युवाओं में 26 वर्षीय प्रत्यूष पांडेय अनुपम नगर जो की मल्टीनेशनल कंपनी टाटा कंसलटेंसी सर्विस नोएडा नई दिल्ली में कार्यरत है वह मतदान करने रायपुर पहुंचे हैं ।वहीं उनकी बहन आयुषी पांडेय जो की इवेंट मैनेजमेंट में मास्टर्स का कोर्स कर रही है वह मुंबई से रायपुर पधारी हैं।

Two youths of the capital took a pledge to "leave all our work and go vote", Pratyush Pandey of Anupam Nagar who works in the multinational company Tata Consultancy Service Noida New Delhi, Aayushi Pandey who is doing a Masters course in Event Management, father Prashant Pandey and mother Sandhya Pandey, Raipur, Chhattisgarh, Lok Sabha elections, Khabargali

यह उल्लेखनीय है कि आयुषी छत्तीसगढ की वो सौभाग्य शाली छात्रा हैं जिन्हें जामनगर में आयोजित अंबानी परिवार के प्री वेडिंग शेरेमनी में गूगल के सीईओ सहित सुप्रसिद्ध सेलिब्रिटी के स्वागत करने का अवसर मिला था ।कल ये दोनो भाई बहन अपने पिता प्रशांत पांडेय व माता संध्या के साथ सुबह रायपुर के बीटीआई ग्राउंड स्थित B.Ed कॉलेज में तीसरी बार मतदान करेंगे।

प्रत्यूष व आयुषी ने कलेक्टर व जिला निर्वाचन अधिकारी डॉक्टर गौरव कुमार सिंह द्वारा भेजे गए मनुहार पत्र एवं रायपुर में की जा रही व्यवस्था पर खुशी जाहिर की और बताया है उनकी प्रेरणा से ही में यहां पहुंचे हैं l

Category