छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग में तीन संसदीय सचिव समेत 5 विधायक बनाए गए नए प्रवक्ता

Congress khabargali

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ कांग्रेस संचार विभाग में फेरबदल किया गया है. प्रदेश कांग्रेस के 1 महामंत्री (संगठन) चंद्रशेखर शुक्ला ने नियुक्ति आदेश जारी किया है. कांग्रेस संचार विभाग के चेयरमैन शैलेश नितिन त्रिवेदी ने अपने विभाग में प्रवक्ताओं की नियुक्ति की है. यह नियुक्ति एआईसीसी के छत्तीसगढ़ प्रभारी पीएल पुनिया और मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सहमति पर पीसीसी चीफ अध्यक्ष मोहन मरकाम के निर्देश पर हुआ है.

प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग में तीन संसदीय सचिव समेत 5 विधायकों को भी प्रवक्ता नियुक्त किया गया है. इसके अलावा कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य आर पी सिंह को युवा कांग्रेस व एनएसयूआई का मीडिया और सोशल मीडिया प्रभारी नियुक्त किया गया है. प्रदेश कांग्रेस संचार विभाग के सदस्य सुशील आनंद शुक्ला को मुख्य प्रवक्ता बनाया गया है. इससे पहले भी वह यह जिम्मेदारी निभाते रहें हैं.

ये 5 विधायक बने प्रवक्ता

देवेंद्र यादव – विधायक भिलाई

कुँवर सिंह निषाद – विधायक गुंडरदेही (संसदीय सचिव)

शकुंतला साहू – विधायक कसडोल (संसदीय सचिव)

विनोद चन्द्राकर – विधायक महासमुंद (संसदीय सचिव)

राम कुमार यादव – चंद्रपुर

Official Later raipur khabargali