छत्तीसगढ़ को मिला 13वां मुख्य सचिव, विकास शील करेंगे 30 सितंबर को कार्यभार ग्रहण

Chhattisgarh gets its 13th Chief Secretary, Vikas Sheel to take charge on September 30

रायपुर (खबरगली) छत्तीसगढ़ सरकार ने पांच वरिष्ठ आईएएस अधिकारियों को पीछे रखते हुए आईएएस विकास शील को राज्य का मुख्य सचिव (Chief Secretary) नियुक्त करने का निर्णय लिया है। वे राज्य के अब तक के 13वें मुख्य सचिव होंगे। 1 नवंबर 2000 को मध्यप्रदेश से अलग होकर बने छत्तीसगढ़ में अब तक 12 मुख्यमंत्री सचिव हुए हैं, और विकास शील इस धरोहर को आगे बढ़ाएंगे।

पदभार ग्रहण और औपचारिकताएँ

वर्तमान मुख्य सचिव अमिताभ जैन 30 सितंबर को सेवा निवृत्त हो जाएंगे। उसी दिन शाम को अमिताभ जैन औपचारिक तौर पर विकास शील को पदभार सौंपेंगे। आमतौर पर मुख्य सचिव के ज्वाइनिंग दिन कोई महत्वपूर्ण बैठक नहीं होती; उस दिन मुख्यमंत्री से मुलाकात होती है और अगले दिन मंत्रालय में परिचयात्मक बैठक बुलायी जाती है।

कार्यकाल

करीब पौने चार साल विकास शील का जन्म जून 1969 में हुआ है, इस हिसाब से वे जून 2029 तक 60 वर्ष के हो जाएंगे। यदि वे 30 सितंबर 2025 को पदभार ग्रहण करते हैं, तो उनका कार्यकाल लगभग 3 वर्ष 9 महीने (पौने चार साल) का होगा। इतिहास में किसी ने इतने लंबे समय तक मुख्य सचिव के पद पर कार्य नहीं किया। अमिताभ जैन का कार्यकाल अब तक 4 साल 10 महीने का था — वे सर्वाधिक कार्यकाल वाले मुख्य सचिव हैं। वहीं, विवेक ढांड 3 वर्ष 11 महीने की अवधि के साथ दूसरे स्थान पर हैं।

Category