छत्तीसगढ़ विधानसभा को पेपरलेस बनाया जाएगा : विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह

Chhattisgarh Assembly will be made paperless, Assembly Speaker Dr. Raman Singh, Khabargali

छत्तीसगढ़ विधानसभा भी नई तकनीक से जुड़कर काम करेगा

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ विधानसभा का 5 फरवरी से बजट सत्र शुरू हो रहा है। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह ने इस सत्र को अहम करार देते हुए कहा कि सरकार के बजट से राज्य के विकास की दिशा तय होगी। बजट सत्र शुरू होने से एक दिन पहले डॉ. रमन सिंह ने मीडिया से चर्चा में कहा कि केंद्रीय वित्तमंत्री ने डिजिटल बजट पेश किया था। हमारा प्रयास है कि छत्तीसगढ़ विधानसभा भी नई तकनीक से जुड़कर काम करेगा। छत्तीसगढ़ विधानसभा को पेपरलेस बनाया जाएगा। इससे सदन का कामकाज सरल होगा।

विधानसभा अध्यक्ष ने कहा कि छत्तीसगढ़ 2025 में अपनी यात्रा के 25 वर्ष पूरा करने जा रहा है। हमारा प्रयास होगा कि हम नए विधानसभा में प्रवेश कर जाएं। बजट सत्र के दौरान कुल 20 बैठकें होंगी। राज्यपाल के अभिभाषण से सत्र की शुरुआत होगी।

9 फ़रवरी को बजट पेश होगा

छत्तीसगढ़ प्रदेश बनने के बाद चुनी हुई सरकारों में वित्त मंत्री ओपी चौधरी दूसरे ऐसे मंत्री होंगे,जो बजट पेश करेंगे। इसके पूर्व छत्तीसगढ़ की पहले मुख्यमंत्री अजीत जोगी के समय वित्त मंत्रालय राजपरिवार से राजनीति में आए कोरिया की राजा रामचंद्र सिंहदेव के पास था। उन्होंने बजट पेश किया था। इसके बाद करीब 20 साल बाद ऐसा मौका है जब कोई अलग वित्त मंत्री बजट पेश करेंगे। वरना सिंहदेव के बाद हमेशा प्रदेश में मुख्यमंत्रियों द्वारा बजट पेश करने की परंपरा रही। डॉक्टर रमन सिंह लगातार बजट पेश करते रहे, पूर्व CM भूपेश बघेल ने भी वित्त मंत्रालय अपने पास रखा। मौजूद सरकार में वित्त मंत्रालय का जिम्मा ओपी चौधरी के पास है

Category