देश में कोरोना ने पार किया 82 लाख का आंकड़ा.. पिछले 24 घंटे में मिले 45,231 नए मरीज, 496 की मौत

Corona virus, india, chhattisgarh, khabargali

छत्तीसगढ़ में कुल 188813 संक्रमित हुए , 2150 की मौत

कांकेर के एक ही परिवार में आठ के दिन के भीतर कोरोना से तीन मौत

नई दिल्ली/ रायपुर/कांकेर (khabargali) कोरोना वायरस से बचने के लिए सारे नियमों का कड़ाई से पालन की करने की जरूरत कल भी थी और आज भी है। लेकिन देखा जा रहा है कि लोगों में कोरोना का भय खत्म स हो रहा है और लापरवाही बढ़ती जा रही है। यही वजह है कि देश में कोरोना ने देखते- देखते 82 लाख के आंकड़े को पार कर लिया है। पिछले 24 घंटे में देश के भीतर 45,231 नए मामले सामने आए। इन नए मरीजों के साथ ही देश में वर्तमान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 82,29,313 हो गई है।

1,22,607 मरीजों की कोरोना ने ली जान

वहीं 496 मरीजों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। इन मौतों के साथ ही देश में कोरोना से मरने वालों की संख्या बढ़कर 1,22,607 हो गई है। जबकि 75,44,798 लोग अभी तक ठीक हो चुके हैं। वहीं 5,61,908 मरीज वर्तमान में एक्टिव हैं।

छत्तीसगढ़ में अब तक 2150 की मृत्यु हुई

छत्तीसगढ़ प्रदेश में भी लगातार कोरोना पॉजिटिव मरीजों का आंकड़ा बढ़ता जा रहा है , वहीं प्रदेश में बीते 24 घंटे में 1543 नए कोरोना पाज़िटिव मरीजों की पहचान हुई है और 11 मरीजों की मौत हुई है। अब तक 2150 लोगों ने संक्रमण से अपनी जान गंवाई है।

प्रदेश में कुल 188813 संक्रमित हुए

प्रदेश में कुल संक्रमितों का दायरा बढ़कर हुआ 188818 वहीं ​अब तक 164537 लोग कोरोना को हराने में हुए सफल,प्रदेश में अब सक्रिय मरीजों की संख्या हुई 22126

कांकेर के एक ही परिवार में कोरोना से तीन मौत

प्रदेश के कांकेर शहर के अन्नपूर्णापारा में रवानी परिवार पर कोरोना कहर बनकर टूटा है। बीते शनिवार को हुई परिवार के मुखिया की मौत के साथ इस परिवार में कोरोना से आठ दिन में तीसरी मौत हुई। हंसते खेलते छह सदस्यों वाले परिवार में अब सिर्फ तीन महिलाएं ही रह गई हैं जिनमें से दो कांकेर कोविड अस्पताल में भर्ती हैं। घर में ताला लगा हुआ है। परिवार में हुए हादसे के बाद इनके न तो आंसू थम रहे हैं और न ही कोई पोंछने वाला है। मां और दो भाइयों को खो चुकी बहन ने कहा कि हमारी तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई। इस घटना ने शहर को झकझोर कर रख दिया है। शनिवार 31 अक्टूबर को अन्नपूर्णापारा निवासी व रवानी परिवार के मुखिया कोरोना पॉजिटिव मरीज विनोद रवानी की कोविड अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई। उसे 25 अक्टूबर को पॉजिटिव पाया गया था। स्थिति खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए कोविड अस्पताल में भर्ती कराया गया था। विनोद की मौत के दो दिन पहले 29 को उनकी मां शांति रवानी की तथा आठ दिन पूर्व 24 अक्टूबर को छोटे भाई डोमार रवानी की मौत हुई थी। कोविड अस्पताल में भर्ती बहन ने शनिवार को हुई भाई की मौत के बाद कहा कि इससे हम पर क्या बीत रही है, बता नहीं सकते। हमने एक साथ अपने परिवार के तीन सदस्यों को खो दिया। हमारी तो पूरी दुनिया ही उजड़ गई। हमने अपने परिवार का इलाज जानकारी मिलते ही कराया है। इलाज व जांच नहीं कराने की जो बातें कही जा रही हैं वह पूरी तरह गलत है। परिवार में कोरोना संक्रमण की आशंका सुकमा से होने की है। परिवार के मुखिया का छोटा भाई अपनी पत्नी को छोडऩे सुकमा गया था। आशंका है कि वहां से लौटने के दौरान वह किसी कोरोना पॉजिटिव के संपर्क में आया होगा। इस घटना के बाद से मोहल्ले में ही नहीं बल्कि पूरे शहर में शोक संत्पत परिवार को लेकर ही चर्चा हो रही है। स्वास्थ्य विभाग व प्रशासन की ओर से बार-बार आग्रह किया जा रहा है कि लक्षण के प्रारंभिक चरण में ही तत्काल उपचार के लिए पहुंचे,डरें नहीं। समय रहते इलाज होने वाले कोरोना के सभी मरीज स्वस्थ हो रहे हैं।

पिछले 24 घंटे में यहां मिले है इतने मरीज

रायगढ़- 264, जांजगीर- 152, कोरबा- 133, रायपुर- 116, बिलासपुर- 108, दुर्ग- 46, राजनांदगांव- 52, बालोद- 73, बेमेतरा- 64, कवर्धा- 24, धमतरी- 52, बलौदाबाजार- 35, महासमुंद- 21, गरियाबंद- 39, मुंगेली- 36, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही- 1, सरगुजा- 53, कोरिया- 24, सूरजपुर- 21, बलरामपुर- 11, जशपुर- 8, बस्तर- 27, कोंडागांव- 34, दंतेवाड़- 53, सुकमा- 25, कांकेर- 50, नारायणपुर- 1, बीजापुर- 18 और अन्य राज्य- 2 मरीज मिले