ED के रडार में क्रिकेटर युवराज सिंह और उथप्पा, पूछताछ के लिए भेजा समन

Cricketers Yuvraj Singh and Uthappa on ED's radar, summons sent for questioning hindi News big news latest News khabargali

नई दिल्ली (खबरगली)  पूर्व भारतीय क्रिकेटर रॉबिन उथप्पा और युवराज सिंह को अवैध ऑनलाइन सट्टेबाजी ऐप से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में पूछताछ के लिए प्रवर्तन निदेशालय ने समन भेजा है। अधिकारियों के अनुसार, उथप्पा को 22 सितंबर को बयान दर्ज कराने के लिए तलब किया गया है। युवराज को 23 सितंबर को को तलब किया गया है। 

सूत्रों ने बताया कि यह मामला 1xBet नामक ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जुड़ा है। ईडी ने उथप्पा को प्रिवेंशन ऑफ मनी लॉन्ड्रिंग एक्ट (PMLA) के तहत पूछताछ के लिए बुलाया है। उथप्पा इन दिनों एशिया कप 2025 की कमेंट्री टीम का हिस्सा हैं। उथप्पा इस केस में पूछताछ के लिए बुलाए गए चौथे भारतीय क्रिकेटर हैं। इससे पहले ईडी ने पूर्व क्रिकेटर सुरेश रैना और शिखर धवन से बीते हफ्तों में पूछताछ की थी। 

अभिनेता सोनू सूद को ईडी ने तलब किया

उधर, अभिनेता सोनू सूद को 1xBet अवैध सट्टेबाजी ऐप मामले में 24 सितंबर को ईडी ने तलब किया है, उन्हें दिल्ली मुख्यालय में पेश होना होगा। इस मामले में ईडी ने सोमवार (15 सितंबर 2025) को पूर्व टीएमसी सांसद और अभिनेत्री मिमी चक्रवर्ती का बयान दर्ज किया। वहीं, मंगलवार (16 सितंबर 2025) को बांग्ला अभिनेता अंकुश हजरा ईडी के सामने पेश हुए। 

सूत्रों के अनुसार, इस केस में 1xBet की भारत ब्रांड एंबेसडर और अभिनेत्री उर्वशी रौतेला को भी समन भेजा गया है, लेकिन वह अब तक पेश नहीं हुई हैं। यह जांच कथित अवैध बेटिंग ऐप्स से जुड़ी है, जिन पर आरोप है कि उन्होंने लोगों और निवेशकों से करोड़ों रुपये की ठगी की है या बड़े पैमाने पर टैक्स की चोरी की है। 
 

Category