एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप अबूधाबी में छ ग के म्यू थाई खिलाड़ी चैंपियनशिप की दौड़ में

Asian Mu Thai Championship in Abu Dhabi 

रायपुर (khabargali) भारतीय म्यू थाई टीम में चयनित छ ग के 10 (07 खिलाडी, 03 निर्णायक प्रशिक्षण) खिलाड़ी एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप में भाग ले रहे है। आपको बता दे कि एशियन म्यू थाई चैंपियनशिप 17 से 22 दिसंबर  2019 के बीच पोल एरीना अबूधाबी  (UAE) में आयोजित है।
छ ग एमेच्योर म्यू थाई एसो. के  लखन कुमार साहू व महासचिव अनीस मेमन ने उक्त जानकारी दी।

यह प्रतियोगिता म्यू थाई की अंतरराष्ट्रीय संस्था IFMA (OCA & IOC से मान्यता प्राप्त) के तत्वावधान में एशिया की म्यू थाई संस्था FAMA (OCA द्वारा मान्यता प्राप्त) द्वारा आयोजित की जा रही है।

चैंपियनशिप के प्रथम दिन खिलाड़ियो, अधिकारियों का पंजीयन हुआ और एक्रेडिटेशन कार्ड इशू किया गया। खिलाड़ियो का वजन होने के बाद 17 दिसंबर को उद्धघाटन के बाद प्रिलिम्स राउंड की फाइट से प्रतियोगिता शुरू हुई।

छ ग के खिलाडी-अधिकारी

कोरबा के 03 खिलाड़ी - प्रांशु साहू, कु डिम्पल वैष्णव & कु मिशा सिन्धु और कमलेश देवांगन (रेफ़री)
बालोद के 02 खिलाड़ी - कु टामिन साहू & कु वाणी और कु हरबंश कौर (रेफ़री)
राजनांदगांव से 01 खिलाड़ी - कु संस्कृति रूसिया और प्रणव शंकर साहू (रेफ़री)
दुर्ग से मनीष साहू

Image removed.
हरबंश कौर
Image removed.
कमलेश देवांगन
Image removed.
प्रणव शंकर साहू

 

Category