ग्रह समस्या का समाधान अब और सटीक 

Jyotish

औरा का विस्तार सभी समस्या का समाधान

(7  चक्र पर आधारित पूर्णत: वैज्ञानिकऔर  प्रमाणिक पद्धति)

रायपुर (khabargali) हमारे देश के ज्योतिष शास्त्र के  विद्वान, आचार्य, ज्योतिषाचार्य काफी  ज्ञान और गणित से ग्रहों को समझते है और हमारे बेहतर जीवन व स्वास्थ्य के   लिये उपाय के  रूप में रत्न व धातु धारण करने का  परामर्श देते है। रत्न के  निर्धारण व उसे खरीदकर  पहनने के बीच ऐसे कई स्टेप है जिसमें गलतियाँ हो सकती  है, होती है और पीडि़त को उचित लाभ की  जगह कई बार भारी नुकसान का  सामना करना  पड़ता है। अब तक इसी समस्या के कारन कई लोगो का ज्योतिष शास्त्र, रत्न व धातु पर से विश्वास खत्म हो चूका  है।  लेकिन  अब ऊर्जा पहचानने के  पुरानी ही तकनीक को नये तरीके  से डेव्हलप कर लेने के कारन यह जानना संभव हो गया है कि  रत्न में कौन  सी ऊर्जा है और क्या वह आपको  सूट करेगी । तुरंत ही तय किया जा सकता  है अब यहां पता लगाया जा सकता है कि कौन  सा रत्न  किस  मात्रा में  किस धातु में और किस  अंगूली में पहनने से ग्रह को सकारात्मक बल मिलेगा साथ ही साथ-साथ शरीर के  किस  चक्रो को प्रभावित कर  रहा है (रत्न निगेटिव, न्यूट्रल और पॉजिटिव होते है और इनमें भी ऊर्जा की  अलग अलग मात्रा होती है। जिसका  आकलन  भी जरूरी है) अब प्राप्त तकनीक  से ज्योतिष द्वारा सुझाये गये रत्न या धातु की  सही मात्रा व प्रभाव को  तुरंत देखकर निश्चित किया  जा सकता है की  क्या सबसे बेस्ट है और इसका  कोई साइड इफेक्ट तो नहीं।  इस नई तकनीक से यह भी जानना संभव है  कि ज्योतिष के  आकलन में कोई गलती तो नहीं हुई या कुंडली के  समय में कोई  त्रुटि तो नहीं। रत्न या धातु (शौकिया  अंगूठी) का किस चक्र  पर क्या प्रभाव पड़ रहा है यह देखकर  पूरे चक्रो को  सकारात्मक  और ऊर्जावान किया जा सकता  है जिससे इंसान का  औरा बहुत अधिक बढ़ाया जा सकता  है वह भी पूरी गारंटी के  साथ। किस चक्र  से क्या लाभ हानि है औरा कम ज्यादा होने से क्या होता है इसकी  विस्तृत जानकारी  'यू ट्यूब 'और चक्र  विज्ञान की किताबों  में उपलब्ध है। 

Image removed.