हालाई मेमन जमात के त्रिवार्षिक चुनाव में दिखा जबरदस्त रोमांच, महापौर ढेबर ने डाला वोट, कही ये बड़ी बात

Triennial elections of Halai Memon Jamaat, tremendous thrill, Mayor Ejaz Dhebar, Akhtar Dhebar, Raipur, located in Gudhiyari, Narmada Para, Jamaat Khana, Chhattisgarh, news, khabargali

मेमन समाज की शीर्ष संस्था हालाई मेमन जमात में 1 हजार 93 मतदाता

रायपुर (khabargali) रायपुर के गुढ़ियारी स्थित (नर्मदा पारा) जमात खाना में मेमन समाज की शीर्ष संस्था हालाई मेमन जमात के त्रिवार्षिक चुनाव में जबरदस्त रोमांच देखने को मिला। हालाई मेमन जमात के इस चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार अख्तर ढेबर का पलड़ा भारी नजर आया। चुनाव में रायपुर के महापौर एजाज ढेबर ने भी अपने मताधिकार का प्रयोग किया। साथ ही सभी लोगों से चुनाव में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की।

Triennial elections of Halai Memon Jamaat, tremendous thrill, Mayor Ejaz Dhebar, Akhtar Dhebar, Raipur, located in Gudhiyari, Narmada Para, Jamaat Khana, Chhattisgarh, news, khabargali

महापौर एजाज ढेबर ने मीडिया के साथ बातचीत में कहा कि मुस्लिम समाज सदैव ही सामाजिक कार्यों में अग्रणी रहा है। ऐसे में समाज के लोगों का हित ही हमारी पहली प्राथमिकता होगी। वहीँ चुनाव में अध्यक्ष पद के दावेदार अख्तर ढेबर ने सभी वर्ग के लोगों की जरूरतों को ध्यान में रखकर हर संभव कार्य करने का आश्वासन दिया है. आपको बता दें कि त्रिवार्षिक चुनाव के लिए 4 बूथ बनाए गए हैं। वहीँ मतदाताओं के वोट डालने हेतु आधार कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस या वोटर आईडी में से कोई एक मूल प्रति लाना अनिवार्य रखा गया। चुनाव में कुल 1 हजार 93 मतदाता वोट डाल सकेंगे।