इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव द्वारा समीक्षा बैठक

BharatNet Phase-II, E-District, SWAN, State Data Centre, Atal Monitoring Portal, Chips, Electronics and Information Technology Department, Principal Secretary Smt. Niharika Barik, Ritesh Kumar Agarwal, Financial Controller Binod Kumar Lal, Chips Chief Executive Officer Amitabh Sharma  , Ajitesh Pandey, Ravindra Kumar Pateria, Ashri Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने परियोजनाओं का प्रस्तुतीकरण दिया

रायपुर (khabargali) राजधानी रायपुर के सिविल लाइन्स स्थित चिप्स कार्यालय, कांफ्रेंस हाल में इलेक्ट्रानिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी विभाग की प्रमुख सचिव श्रीमती निहारिका बारिक ने विभाग की समीक्षा बैठक लेते हुए चिप्स को योजनाओं के क्रियान्वयन में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दिये ।

इस अवसर पर चिप्स द्वारा संचालित महत्वपूर्ण योजनाओं का प्रस्तुतीकरण देते हुए चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश कुमार अग्रवाल ने योजनाओं के संचालन में आ रही चुनौतियों से अवगत कराया, जिसपर श्रीमती निहारिका बारिक ने विभागवार चर्चा कर समाधान प्राप्त करने का सुझाव दिया ।

श्रीमती निहारिका बारिक ने टीम बनाकर अन्य राज्य जैसे मध्यप्रदेश, गुजरात आदि की कल्याणकारी योजनाओं का अध्ययन कर राज्य के परिपेक्ष में रूपरेखा बनाने का सुझाव भी दिया । उल्लेखनीय है कि चिप्स द्वारा अनेक जनकल्याणकारी परियोजनाओं का संचालन किया जा रहा है, जिनमें भारतनेट फेस-II, ई-डिस्ट्रिक्ट, स्वान, स्टेट डाटा सेंटर, अटल मॉनिटरिंग पोर्टल आदि प्रमुख हैं ।

BharatNet Phase-II, E-District, SWAN, State Data Centre, Atal Monitoring Portal, Chips, Electronics and Information Technology Department, Principal Secretary Smt. Niharika Barik, Ritesh Kumar Agarwal, Financial Controller Binod Kumar Lal, Chips Chief Executive Officer Amitabh Sharma  , Ajitesh Pandey, Ravindra Kumar Pateria, Ashri Mishra, Raipur, Chhattisgarh, Khabargali

समीक्षा बैठक में चिप्स के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रितेश कुमार अग्रवाल के साथ-साथ वित्त नियंत्रक श्री बिनोद कुमार लाल, चिप्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्री अमिताभ शर्मा, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री अजितेश पाण्डेय, संयुक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री रविन्द्र कुमार पटेरिया, श्रीमती अश्रि मिश्रा तथा चिप्स के समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे ।

Category