जगदलपुर जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर सील

जगदलपुर  जिला एवं सत्र न्यायालय को बम से उड़ाने की धमकी, कोर्ट परिसर सील खबरगली Jagdalpur District and Sessions Court receives bomb threat, court premises sealed jagdalpur chhattisgarh khabargali

जगदलपुर (खबरगली) जगदलपुर स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में बम होने की सूचना से शुक्रवार को हड़कंप मच गया। एहतियातन प्रशासन ने तत्काल कोर्ट परिसर को बंद कर सील कर दिया है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोर्ट कार्यालय के आधिकारिक ई-मेल पर संदिग्ध मेल के जरिए बम से उड़ाने की धमकी मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन हरकत में आ गया। मौके पर पुलिस अधीक्षक (SP) सहित पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौजूद हैं और पूरे परिसर की सघन जांच की जा रही है।

सुरक्षा एजेंसियों द्वारा बम निरोधक दस्ते की मदद से जांच की जा रही है, वहीं कोर्ट परिसर और आसपास के क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। आम लोगों और कर्मचारियों को परिसर से दूर रखा गया है। फिलहाल स्थिति पर लगातार नजर रखी जा रही है। मामले की जांच जारी है और आगे की जानकारी का इंतजार किया जा रहा है।
 

Category