जगदलपुर से आ रही बस और हाइवा में टक्कर, महिला समेत 3 लोगों की मौत, कई घायल

Bus coming from Jagdalpur and Hiva collided, 3 people including a woman died, many injured cg news hindi news big news latest news jgadalpur News khabargali

रायपुर (khabargali) रायपुर से दर्दनाक हादसे की बड़ी खबर सामने आ रही है। यहाँ केंद्री गांव में मंगलवार तड़के भीषण सड़क हादसा हो गया। जगदलपुर से रायपुर आ रही बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में महिला समेत 3 लोगों की मौत गई, जबकि कई घायल हुए हैं। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंच गई है. घटना अभनपुर थाना क्षेत्र की है। 

रॉयल ट्रेवल्स की यात्री बस (CG 04 E 4060) जगदलपुर से रायपुर की ओर आ रही थी। अभनपुर के केंद्री गांव के पास बस ने हाइवा को पीछे से टक्कर मार दी। घटना सुबह करीब 4:15 बजे की है। हादसे में बलराम पटेल, अजहर अली और बरखा ठाकुर की मौत हो गई है। वहीं धनीराम सेठिया, गणेश्वर प्रसाद बर्मन,  तीजन यादव, भूषण निषाद, सुमन देवी और संध्या कुमार घायल हुए हैं। 

घायलों को इलाज के लिए अभनपुर के शासकीय अस्पताल भेजा गया है। वहीं अन्य घायलों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं सुरक्षित बचे यात्रियों को दूसरी बस से रवाना किया गया है। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची गई है। फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शव को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। हादसे के कारणों की जांच जारी है। 
 

Category