कलाकार अंजली चक्रधारी हुई छत्तीसगढ़ रत्न से सम्मानित

Anjali Chakradhari, Jhagarakhand, Painting, Sketching, Chhattisgarh Ratna, Shyam Nagar, Telibandha, Raipur, Anjali Art Academy, Khabargali

झगराखांण्ड की बेटी ने जिला एमसीबी का बढ़ाया सम्मान

Anjali Chakradhari, Jhagarakhand, Painting, Sketching, Chhattisgarh Ratna, Shyam Nagar, Telibandha, Raipur, Anjali Art Academy, Khabargali

मनेन्द्रगढ़ (khabargali) गत दिनों साउथ झगराखंड की अंजली चक्रधारी को पेंटिंग, स्केचिंग के लिए छत्तीसगढ़ रत्न पुरस्कार दिया गया। छत्तीसगढ़ के प्रवेश द्वार मनेन्द्रगढ़ हमेशा से प्रतिभागियों की जन्मभूमि है यहाँ के लोगों ने राष्ट्रीय,अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है ऐसी ही एक प्रतिभाशाली कलाकार हैं अंजली चक्रधारी जो स्केच, पेंटिंग कागज, दीवार पर तो बनाती ही हैं रंगोली से भी पेंटिंग जैसे चित्र बनाती हैं ।महत्वपूर्ण बात यह भी है कि पेंटिंग, स्केचिंग उन्होंने स्वयं सीखी है। वर्तमान में इसी क्षेत्र में श्याम नगर, तेलीबांधा, रायपुर में अंजली आर्ट एकेडमी का संचालन कर रही हैं।

पहले भी हो चुकीं हैं सम्मानित

1. देश की सुप्रसिद्ध संस्था शांति फाउंडेशन द्वारा ऑनलाइन पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित की गई थी जिसमें नेशनल अवॉर्ड 2021 नवाजा गया।

2. अतिरिक्त संकल्प ग्रुप ऑफ कॉलेज के द्वारा फर्स्ट विनर घोषित किया गया।

3. खोंगापानी , मनेन्द्रगढ़ में वॉल पेंटिंग प्रतियोगिता में सेकंड विनर घोषित किया गया।

4. स्वदेश के अनमोल रत्न सम्मान से भी सम्मानित किया जा चुका है ।

5. अंजलि को अभी तक सहभागिता इंडियन आर्ट सागर कला भवन , स्वदेश संस्थान इंडिया, मणिकर्णिका आर्ट गैलरी द्वारा इंटरनेशनल अवॉर्ड मिल चुका है ।

Category