इटावा (खबरगली) उत्तर प्रदेश के इटावा-आगरा-कानपुर नेशनल हाईवे पर एक दर्दनाक हादसा हुआ। जिसमें दो ट्रकों की भिड़ंत के बाद केबिन में भीषण आग लग गई। हादसे में हरियाणा के चालक की जलकर मौत हो गई। यह हादसा थाना फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र में हुआ, जिसमें ट्रकों के बीच टक्कर के बाद आग लग गई और चालक जिंदा जल गया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और इस दर्दनाक घटना पर तेजी से कार्रवाई की जा रही है।
पुलिस ने बताया कि हरियाणा के अहलानाबाद से जिप्सम लेकर वाराणसी जा रहा एक ट्रक आगे चल रहे दूसरे ट्रक से टकरा गया। घने कोहरे की वजह से दृश्यता बेहद कम थी। जिसके चलते आगे वाले ट्रक ने अचानक ब्रेक लगा दिया और जबरदस्त टक्कर हो गई। टक्कर इतनी खतरनाक थी कि जिप्सम लदे ट्रक में आग लग गई और तेजी से फैलकर केबिन तक पहुंच गई और ड्राइवर कैबिन में फंस गया। जिसके चलते जिंदा जलकर उसकी मौत हो गई। रास्ते से गुजर रहे लोगों ने तुरंत पुलिस और फायर ब्रिगेड को सूचना दी।
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल विभाग की तीन गाड़ियां मौके पर पहुंची। फिर एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग को काबू किया। पुलिस ने बताया कि ट्रक का केबिन पूरी तरह जल चुका था और ड्राइवर की मौत हो चुकी थी। मृतक की पहचान हरियाणा के सिरसा निवासी जसकीरत सिंह उर्फ लवली के रूप में हुई है। इस हादसे की वजह से सड़क पर लंबा जाम लगा रहा। पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद यातायात समान्य किया।
- Log in to post comments