खादी के जरिए लोगों को ज्यादा से ज्यादा रोजगार मिले: मंत्री रूद्रकुमार

Village Industries Minister Guru Rudrakumar, Shaheed Memorial Auditorium of the capital, talk-show on Khadi, Chhattisgarh, Khabargali

ग्रामोद्योग मंत्री शामिल हुए ‘टॉक-शो ऑन खादी‘ कार्यक्रम में

रायपुर (khabargali) ग्रामोद्योग मंत्री गुरु रूद्रकुमार आज राजधानी के शहीद स्मारक आडोटोरियम में ‘टॉक-शो ऑन खादी’ कार्यक्रम में शामिल हुए। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मंत्री गुरु रूद्र कुमार ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गांधी जी की सोच और विचारों को आगे लाने के लिए कार्य किया जा रहा है। विगत् चार सालों से प्रयास रहा है कि खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग में संचालित योजनाओं के माध्यम से लोगों को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। भविष्य में इसे और भी आगे बढ़ायेंगे। खादी को जन-जन तक पहुंचाने और खादी वस्त्रों को बढ़ावा देने हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने आयोजन समिति को बधाई और शुभकामनाएं देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन और भी होने चाहिए जिससेे ‘खादी’ को नई पहचान मिलेगी।

Village Industries Minister Guru Rudrakumar, Shaheed Memorial Auditorium of the capital, talk-show on Khadi, Chhattisgarh, Khabargali

जनधारा मल्टीमीडिया ग्रुप की ओर से आयोजित ‘टॉक-शो ऑन खादी’ कार्यक्रम में फैशन शो का भी आयोजन किया गया। जिसमें गृहणियां और माॅडलों ने खादी के वस्त्रों में रैम्प पर अपना जलवा बिखेरा। सभी माॅडलों ने ए.ए.एफ.टी. विश्वविद्यालय फैशन डिजाईनिंग के छात्र-छात्राओं के साथ उनके द्वारा तैयार किए गए वस्त्रों को पहनकर रैम्प-वाॅक में खादी वस्त्रों का प्रदर्शन किया।

Village Industries Minister Guru Rudrakumar, Shaheed Memorial Auditorium of the capital, talk-show on Khadi, Chhattisgarh, Khabargali

इस अवसर पर खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड के अध्यक्ष श्री राजेन्द्र तिवारी, जनधारा मल्टीमीडिया ग्रुप प्रधान संपादक श्री सुभाष मिश्रा, श्री अरूण भद्रा, श्रीमती रेणु तिवारी और राममिलन साहू, मुख्य परिचालन अधिकारी रायपुर स्मार्टसिटी लिमिटेड श्री उज्जवल पोरवाल, ग्रामोद्योग विभाग के अधिकारियों सहित गांधी वादी विचारधारा के लोग उपस्थित थे। कार्यक्रम में श्री राजेन्द्र तिवारी और श्री सुभाष मिश्रा ने भी सम्बोधित किया। मंत्री गुरू रूद्रकुमार ने कार्यक्रम के दौरान मोर रायपुर, स्वच्छ रायपुर से जुड़े सीनियर सिटीजन गु्रप के सदस्यों और रायपुर पुलिस के कर्मचारियों को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रतीक चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।

Category