खम्हारडीह से श्रीराम नगर के रास्ते जुड़ेंगे, ट्रैफिक दबाव कम करने नए मार्ग का निर्माण

The roads from Khamhardih to Shriram Nagar will be connected, new road will be constructed to reduce traffic pressure

10 हजार से अधिक लोगों को मिलेगी राहत

रायपुर (खबरगली) मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के निर्देश पर एवं कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह के मार्गदर्शन में राजधानी के प्रमुख मार्गाें का यातायात दबाव कम किया जा रहा है। साथ ही राजधानी के लोगों को ट्रैफिक जाम से निजात दिलाने का प्रयास किया जा रहा है। विधानसभा और सड्डू से शंकर नगर, खम्हारडीह की तरफ आवाजाही करने वालों को अब ट्रैफिक जाम होने पर भी समस्या नहीं होगी। क्योंकि खम्हारडीह से शिव नगर होते हुए श्री राम नगर के रास्ते तक नई सड़कों का निर्माण किया जा रहा है। इससे शंकर नगर टर्निंग प्वाइंट चैक एवं खम्हारडीह के रास्ते में यातायात का दबाव कम होगा और लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। , नई सड़क का निर्माण होने से 10 हजार से अधिक लोगों को वैकल्पिक मार्ग मिल जाएगा और नई सड़कों का उपयोग कर आसानी से विधानसभा से आने वाले खम्हारडीह तक पहुंचे सकेंगे और खम्हारडीह से विधानसभा तक जाने वालों को भी किसी भी तरह की परेशानियां नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि कलेक्टर डाॅ. गौरव सिंह ने यातायात को दुरूस्त करने के लिए समीक्षा बैठक लेकर अधिकारियों को निर्देशित किया है।

Category