मगसम का मातोश्री सम्मान ,रचनापाठ और पुस्तक विमोचन कार्यक्रम रायपुर में सम्पन्न

Magasam, Manzil Group Literary Forum, Bharatvarsh, Matoshree Samman, composition lesson and book release, Rajeshwari Khare, Matoshree Samman, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) मंज़िल ग्रुप साहित्यिक मंच भारतवर्ष,का गरिमामय आयोजन मातोश्री सम्मान ,रचनापाठ और पुस्तक विमोचन कार्यक्रम स्थानीय वृंदावन हॉल में 01-12-2022 को सम्पन्न हुआ। मंचासीन थे डॉ किशोर अग्रवाल,(आई पी एस)- कार्यक्रम अध्यक्ष,आद.सुरेंद्र रावल(वरिष्ठ साहित्यकार) -मुख्य अतिथि, पूज्य सुरेंद्र प्रसाद ( मगसम के उपसभापति) - विशिष्ट अतिथि,श्री सुधीर सिंह सुधाकर (राष्ट्रीय संयोजक मगसम) और अंजनी कुमार सुधाकर(पदाधिकारी मगसम)। कार्यक्रम की शुरुआत अथितियों द्वारा दीप प्रज्जलन सरस्वती पूजन श्रीमती वर्षा रावल द्वारा प्रस्तुत सुरीली सरस्वती वंदना सह सदन द्वारा राष्ट्रगीत गायन से हुई।

यह कार्यक्रम मगसम के राष्ट्रीय संयोजक और साथियो द्वारा की गई पचास हज़ार किलोमीटर की साहित्यिक रथ यात्रा का एक पड़ाव रहा। जिसमें उन्होंने संस्था की उत्पत्ति,उद्देश्य और कार्यप्रणाली पर प्रकाश डालते हुये राजभाषा और राष्ट्रभाषा हिन्दी के विस्तार और स्थापित्य की बात कही। कार्यक्रम में 17 रचनाकारों को श्रीमती राजेश्वरी खरे,मातोश्री सम्मान 2022 से सम्मानित किया गया।

97 वर्षीय सुरेंद्र प्रसाद जी की दो पुस्तकों 'वृध्दावस्था' और 'हरियाली और हम" का विमोचन और उनकी लघुकथा प्रस्तुति ने सदन को ऊर्जान्वित किया। उम्र को मात देती उनकी साहित्य सेवा प्रणम्य है। उपस्थित रचनाकारों द्वारा गीत, ग़ज़ल कविताओं, लघुकथाओं की मोहक प्रस्तुतियाँ दी गईं। आचार्य अमरनाथ त्यागी, डॉ महेंद्र ठाकुर, डॉ मनीष श्रीवास्तव, रामेश्वर शर्मा ने अपनी उपस्थिति और रचनापाठ कर मंच को गरिमा प्रदान की।

इनके साथ ही श्रीमती चन्द्रकला त्रिपाठी, डॉ मंजुला हर्ष श्रीवास्तव, विजया ठाकुर, नीता श्रीवास्तव, मीना शर्मा, प्रणिता सेठिया,शशि खरे, अनिता सुल्तानिया अग्रवाल ,डॉ दीनदयाल साहू, नरेंद्र कुमार साहू पार्थ, दीनानाथ कराडे,इंद्रदेव यदु सहित लगभग 30 रचनाकारों ने अपनी मोहक प्रस्तुतियाँ दीं। कार्यक्रम का सफल संचालन एवं संयोजन किया,श्रीमती किरण वैद्य 'कठिन' ने। आभार ज्ञापित किया श्री प्रदीप वैद्य जी ने। कार्यक्रम के विशेष सहयोगी रहे श्रीमती ज्योति सुदीप खरे, नीता श्रीवास्तव और मीना शर्मा। यह सूचना कार्यक्रम संयोजिका किरण वैद्य 'कठिन' ने दी।