महेश नवमी पर्व पर कोरोना योद्धा पुलिसकर्मियों व सफाईकर्मियों का हुआ सम्मान

Mahesh navmi parv, maheshwari bandhu, khabargali

घर पर रहकर ही माहेश्वरीबंधु ने की भगवान महेश की पूजा-अर्चना

रायपुर (khabargali)माहेश्वरी समाज के उत्पत्ति दिवस महेश नवमी पर्व पर कोरोना वायरस से निपटने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले खम्हारडीह थाने के पुलिस अधिकारी एवं गुढ़ियारी के सफाईकर्मियों का सम्मान किया गया, उक्त जानकारी देते हुए पूर्व प्रदेश संगठन मंत्री राजकुमार राठी ने बताया कि कल प्रातः 9 बजे माहेश्वरी समाज के सर्वश्री प्रकाश माहेश्वरी, प्रफुल्ल बूब,गोविंद राठी द्वारा गुढ़ियारी स्थित महेश भवन में सफाईकर्मचारियों का एवं 11 बजे सर्वश्री छगन मुंदडा, राजकुमार राठी,नवरतन माहेश्वरी,संजय मोहता,पवन मोहता, राजेश मुंदडा, सूरजप्रकाश राठी,आशीष राठी, सतीश बागड़ी, दीपक लड्ढा,रोहित साबू,अभिषेक राठी, नीलेश जाजू,प्रशांत मोहता, विकास मलानी, सूरज लाहोटी, केशव मुंदडा,प्रसन्ना गट्टानी द्वारा खम्हारडीह थाना परिसर में थाना प्रभारी श्रीमती ममता शर्मा अली सहित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों का तिलक लगाकर फूल बरसाकर सम्मान किया गया।

श्री राठी ने बताया कि इस अवसर पर कोरोना वायरस संक्रमण से बचने हेतु मास्क एवं सेनेटाइजर का वितरण किया गया। श्री राठी ने बताया कि आज सभी प्रदेशभर के माहेश्वरीबंधुओ ने अपने-अपने घर मे रंगोली सजाकर भगवान महेश का अभिषेक कर श्रृंगार करने के पश्चात आरती कर घर के सभी सदस्यों के साथ महेश वंदना का सामूहिक गान किया। श्री राठी ने बताया कि महेश नवमी पर्व को माहेश्वरी समाज द्वारा पूरे सप्ताह भर विभिन्न प्रकार के आयोजन सोशल मीडिया के माध्यम से आयोजित कर सम्पन्न किया गया एवं आज माहेश्वरी युवा मंडल के 22 सदस्यों द्वारा विवेकानंद आश्रम स्थित सिटी ब्लड बैंक में थैलेसीमिया के मरीज़ों के लिए रक्तदान किया गया।

Category