नए साल पर बदले माता वैष्णो देवी मंदिर में दर्शन के नियम, जम्मू जाने से पहले पढ़ें दिशा-निर्देश

Rules for darshan at Mata Vaishno Devi temple changed on New Year; read the guidelines before going to Jammu hindi news latest News khabargali

जम्मू कश्मीर (खबरगली) नए साल के अवसर पर जम्मू के रियासी जिले में स्थित ​वैष्णो देवी मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ को देखते हुए माता वैष्णो देवी श्राइन बोर्ड ने यात्रा नियमों में बदलाव किया है। नए दिशानिर्देशों के तहत श्रद्धालुओं को रेडियो फ्रीक्वेंसी आइडेंटिफिकेशन कार्ड मिलने के 10 घंटे के भीतर यात्रा शुरू करनी होगी और दर्शन के 24 घंटे के अंदर कटरा बेस कैंप लौटना होगा। 

ये नियम तत्काल प्रभाव से लागू हो गए हैं। कटरा से माता वैष्णो देवी भवन तक की दूरी लगभग 13 किलोमीटर है।  यात्रा पैदल, घोड़े, पिट्ठू, बैटरी कार या हेलीकॉप्टर से की जा सकती है। एक स्वस्थ्य व्यक्ति को पैदल चढ़ाई में 6 से 8 घंटे और उतरने में भी लगभग इतना ही समय लगता है। 


रेल मार्ग: जम्मू तवी रेलवे स्टेशन देश के प्रमुख शहरों से जुड़ा है. यहां से कटरा लगभग 50 किलोमीटर दूर है, जहां बस या टैक्सी से करीब डेढ़ घंटे में पहुंचा जा सकता है.

हवाई मार्ग: कटरा से जम्मू एयरपोर्ट की दूरी 70 किमी और श्रीनगर एयरपोर्ट की दूरी 200 किमी के आसपास है. दोनों जगहों से बस या टैक्सी से कटरा पहुंचा जा सकता है.

सड़क मार्ग: जम्मू और पठानकोट से कटरा के लिए नियमित बस और प्राइवेट टैक्सी उपलब्ध होते हैं. कटरा पहुंचने के बाद श्रद्धालु पैदल, बैटरी कार, घोड़े-पिट्ठू या हेलीकॉप्टर से भवन जा सकते हैं। 

यात्रा के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन अनिवार्य है, जो श्राइन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट से किया जा सकता है। यह नियम भीड़ प्रबंधन से यात्रा को सुरक्षित और व्यवस्थित बनाएगा. ट्रैक पर जाम कम होगा, आपात स्थिति (बीमारी, मौसम खराब) में रेस्क्यू आसान। लंबे रुकने से ठंड/बीमारी का खतरा कम. महिलाओं, बच्चों और बुजुर्गों के लिए ज्यादा सुरक्षित। 

 दर्शन तेज होंगे, लाइन कम लगेगी. बोर्ड ने कटड़ा रेलवे स्टेशन पंजीकरण केंद्र रात 12 बजे तक खोल दिया है. कुल मिलाकर, नववर्ष की भीड़ में यह नियम श्रद्धालुओं को परेशानी कम और सुविधा ज्यादा देगा. बोर्ड ने कहा, ‘उद्देश्य श्रद्धालुओं को परेशान करना नहीं, बल्कि सुरक्षित दर्शन सुनिश्चित करना है। 
 

Category