नहर में डूबे मंत्रालय के दो कर्मचारी, 37 घंटे बाद मिला शव

Two employees of the ministry drowned in the canal, their bodies were found after 37 hours latest news hindi News khabargli

भिलाई (khabargali) सेलूद के पास तांदुला नहर में डूबे मंत्रालय के दो कर्मियों के शव को एसडीआरएफ की टीम ने 37 घंटे बाद खोज निकाला। घटनास्थल से 7 किलोमीटर की दूरी पर दोनों कर्मियों के शव मिले। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले जांच में लिया है। बता दें कि दोनों कर्मी सोमवार को दोपहर 3.30 बजे सेलूद के पास तांदुला नहर में डूब गए थे।

एसडीआरएफ कमांडेंट नागेन्द्र सिंह ने बताया कि टीम ने रेस्क्यू शरू किया और सोमवार रात करीब 10 बजे प्रह्लाद का शव उतई खोपली के पास नहर से और मंगलवार सुबह 4.30 बजे नंद किशोर की बॉडी डूमरडीह के पास झाडिय़ों में फंसी मिली।
 

Category