प्लाज्मा दान और अस्पताल संबधित किसी भी मदद के लिए इनसे करे संपर्क

Help in covid-19 pandemic khabargali

महामारी के संकटकाल में हाथ बढ़ा रहे संगठन 

रायपुर(khabargali)। छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस की यह दूसरी लहर बहुत ही ज्यादा घातक साबित ही रहा है सरकार इससे निपटने के लिए अपने स्तर पर पूरी प्रयास कर रही है पर मरीजों का आँकड़ा प्रतिदिन 15 हजार के उपर ही है इन मरीजों के इलाज के लिए जहां अस्पतालों के डॉक्टर और स्टाफ दिन रात लगे हुए इसके साथ ही अब आम जनता और कुछ संगठन भी है जो इस महामारी के समय मे मानवता की मिसाल कायम कर रहे हैं कोई ऑक्सीजान की उप्लब्ध करा रहे हैं कोई प्लाज्मा दान के अभियान मे लगे है।

Plasmadaan.in khabargali.com

प्लाज्मा दान है इसकी एक मिसाल

ऐसा ही एक प्रयास किया जा रहा है राजधानी के उत्साही युवक साहित्य उपाध्याय की टीम द्वारा, उन्होंने प्लाज्मा दान के लिए एक वेबसाइट भी बनाया है plasmadaan.in "प्लाज्मा दान,बचाए जान" टैगलाइन के इस वेबसाइट के माध्यम से उन लोगों से यह अपील की जा रही है कि जो स्वस्थ हो चुके हैं वे अपना प्लाज्मा दान करें और कोरोनावायरस से संक्रमित हुए मरीजों को स्वस्थ होने में अपना योगदान दें।

Jain helpline khabargali

जैन हेल्पलाइन सेंटर

जैन हेल्पलाइन सेंटर के माध्यम से भी कोरोना से स्वस्थ हो चुके व्यक्तियों से यह अपील की जा रही है कि यदि आप अपना प्लाज्मा दान करना चाहते हैं तो सहयोग करें इस के लिए जैन हेल्पलाइन सेंटर की तरफ से एक लिंक भी शेयर किया गया है यदि आपने भी कोरोना को हराया हैं और अपना प्लाज्मा डोनेट करना चाहते हैं तो इस लिंक के माध्यम से कर सकते हैं

https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLSeB4uNXw4OmtFvCIkhxEndtNfjMnLrOcbEjkD4YCfIJewknUA/viewform?usp=sf_link

Khabargali

अग्रवाल प्रांतीय युवा मंच की भी पहल 

अग्रवाल प्रांतीय युवा मंच की ओर से भी यह प्रयास किया जा रहा है और एक वेबसाइट बनाया गया है जिसमें अस्पतालों में बिस्तर की जानकारी, प्लाज्मा डोनर का डाटा, oxygen concentrator केन्द्र भोजन केन्द्रों की सूची, टीकाकरण हेतु सेल्फ रजिस्ट्रेशन की सुविधा,गवर्मेंट द्वारा जारी कोरोना मरीजो के प्राथमिक उपचार हेतु दवाओ की सूची और होम आइसोलेशन के मरीजों के लिए डॉक्टर से परामर्श जैसी सहायता की जा रही है।

इस लिंक से सहायता प्राप्त किया जा सकता है।

 https://covid19.infinitetechnology.in/