प्रदेश में बढ़ रहा कोरोना का खतरा, 14 नए मरीजों की हुई पुष्टि, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

The risk of corona is increasing in the state, 14 new patients confirmed, health department on alert latest News hindi News big news Chhattisgarh News khabargali

रायपुर (Khabargali) एक बार फिर कोरोना अपने पैर पसार रहा है। प्रदेश में आज मंगलवार 14 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पुष्टि हुई है, जिसके बाद अब प्रदेश में कुल संक्रमितों की संख्या 131 हो गई है।

जानकारी के अनुसार आज रायपुर से 6, दुर्ग से 3, बिलासपुर से 2 और सरगुजा से 3 नए कोरोना पॉजिटिव मरीजों की पहचान हुई है। साथ ही प्रदेश के चार जिलों में एक्टिव मरीजों की संख्या बढ़ी है। वर्तमान में 57 मरीजों का इलाज चल रहा है, जिनमें से 45 मरीज होम आइसोलेशन में हैं, जबकि 12 मरीज अस्पताल में भर्ती हैं। राहत की बात यह है कि अब तक 73 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हो चुके हैं।

स्वास्थ्य विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि वे कोरोना को लेकर सतर्क रहें और भीड़भाड़ से बचें। संक्रमण को रोकने के लिए मास्क का उपयोग, सोशल डिस्टेंसिंग और हाथों की नियमित सफाई को अनिवार्य रूप से अपनाएं।


 

Category