प्रदेश स्तरीय कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग सीजन 4 में राजनांदगांव क्रिकेट क्लब सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बनी

Late Shri Jagdish Prasad Srivastava Babuji, Kayastha Premier Cricket League Season 4, Rajnandgaon Cricket Club, Happening XI, Raipur, Khabargali

रायपुर (khabargali) स्व.श्री जगदीश प्रसाद श्रीवास्तव (बाबूजी) की स्मृति में प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी कायस्थ समाज के युवाओँ के लिए कायस्थ प्रीमियर क्रिकेट लीग का आयोजन किया जा रहा है। 28 जनवरी को 2 मैच खेले गए पहला मैच राजनांदगांव क्रिकेट क्लब और हैपनिंग इलेवन के बीच खेला गया जिसमे हैपनिंग इलेवन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 63 रन बनाए और उनकी पूरी टीम 8.3 ओवरों में ही ऑल आउट हो गई । विकास श्रीवास्तव ने अपनी टीम के लिए 2 विकेट लिए इसके बाद राजनांदगांव क्रिकेट क्लब ने निर्धारित लक्ष्य को 5.1ओवरो में ही 1 विकेट खोकर 64 रन बनाकर प्राप्त कर लिया तथा मैच 9 विकेट से जीत लिया । उनकी टीम की ओर से सबसे अधिक 43 रन विकास श्रीवास्तव ने बनाए उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया।

Image removed.

दूसरा मैच राजनांदगांव क्रिकेट क्लब और कायस्थ 11 बिलासपुर के बीच खेला गया जिसमें पहले बल्लेबाजी करते हुए कायस्थ 11 बिलासपुर की टीम ने निर्धारित 10 ओवरों में 104 रन 5 विकेट खोकर बनाएं । कायस्थ इलेवन की ओर से सबसे ज्यादा 50 रन सूरज श्रीवास्तव ने बनाएं तथा राजनांदगांव क्रिकेट क्लब की ओर से गौरव सिन्हा ने दो और विकास श्रीवास्तव ने एक विकेट लिया । इसके जवाब में खेलने उतरी राजनांदगांव क्रिकेट क्लब की टीम ने 110 रन 1 विकेट खोकर बनाए और यह मैच 9 विकेट से जीत लिया । सबसे अधिक रन विकास श्रीवास्तव ने बनाए उन्होंने 30 गेंदों में धुआंधार 91 रन बनाए जिसमें 13 छक्के और दो चौके थे। उनके ऑलराउंडर प्रदर्शन के लिए उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। और इस तरह राजनांदगांव क्रिकेट क्लब इस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में पहुंचने वाली तीसरी टीम बन गई।

आज के मुख्य अतिथि श्री संजय श्रीवास्तव पूर्व अध्यक्ष रायपुर विकास प्राधिकरण, श्री राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव संचालक लोकाश केमिकल्स, श्री सिद्धार्थ भसीन संचालक शिरीन स्पोर्ट्स, श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री प्रदीप वर्मा प्रदेश महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा थे।

कल के मैच

कल 29 जनवरी को लीग के आखिरी दो मैच खेले जाएंगे तथा कल सेमीफाइनल में पहुंचने वाली चौथी और आखरी टीम का भी फैसला हो जाएगा। पहला मैच कायस्थ वॉरियर्स क्रिकेट टीम और द श्रीवास्तवा के बीच सुबह 10:30 बजे खेला जाएगा तथा दूसरा मैच कायस्थ वॉरियर्स क्रिकेट टीम और भानू 11 भिलाई के बीच दोपहर 2:30 बजे खेला जाएगा।

इस प्रतियोगिता के आयोजक श्री चित्रगुप्त जयंती आयोजन समिति एवं अखिल भारतीय कायस्थ महासभा हैं यह स्पर्धा नेता जी सुभाष स्टेडियम में दिनांक 24 जनवरी से 31 जनवरी तक खेली जा रही है। आयोजन समिति के श्री राहुल श्रीवास्तव प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ ने सभी वरिष्ठ जनों युवाओं एवं महिलाओं की अधिक उपस्थिति के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया तथा उन्हें आगे भी इसी तरह सहयोग एवं आशीर्वाद के लिए निवेदन भी किया।

आयोजन समिति में प्रमुख रूप से श्री संजय श्रीवास्तव, श्री प्रमोद खरे प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय कायस्थ महासभा छत्तीसगढ़, श्री प्रदीप वर्मा महासचिव अखिल भारतीय कायस्थ महासभा, श्री रज्जन श्रीवास्तव, श्री आरपी श्रीवास्तव, प्रदीप वर्मा, राजेंद्र प्रकाश श्रीवास्तव, सुदीप खरे, राजेश श्रीवास्तव, मुकुल श्रीवास्तव, वैभव श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव A 1 आर्ट, संजय वर्मा, राकेश वर्मा, अभिषेक सक्सेना, अमित वर्मा विश्वासु श्रीवास्तव, अंकित श्रीवास्तव, शुभम श्रीवास्तव, पलाश श्रीवास्तव, अंशुमन वर्मा महिला विंग से श्रीमती उषा रंजन श्रीवास्तव, मंगला श्रीवास्तव, छाया खरे, शोभा श्रीवास्तव, सारिका वर्मा कनकलता श्रीवास्तव, अमृता श्रीवास्तव, नेहा श्रीवास्तव अनुषा श्रीवास्तव रितु श्रीवास्तव, दीप्ति सिन्हा इत्यादि शामिल है इस प्रतियोगिता में हमारे सहयोगी क्रमशः लोकाश केमिकल , डेलिश केक्स, होटल प्रकाश पैलेस, सरस्वती इंटरप्राइजेज, कैफ़े टिम्बरलैंड, नितिन हार्डवेयर & इलेक्ट्रिकल्स, नेहा स्पेशलिटी & केमिकल्स pvt ltd , अम्बिका ट्रेडर्स, ए 1आर्ट , शिरीन स्पोर्ट्स एवं सरस्वती इंटरप्राइजेज हैं | उक्त जानकारी अतुल श्रीवास्तव, प्रदेश महासचिव एवं मीडिया प्रभारी अखिल भारतीय कायस्थ महासभा युवा प्रकोष्ठ छत्तीसगढ़ ने दी।

Category