प्रवासी मजदूरों के लिए सूखा राशन लेकर बाघनदी बार्डर पहुंचे डॉ रमन

Dr raman singh, bagh nadi border, labour, khabargali

पूर्व मुख्यमंत्री ने प्रवासी मजदूरों से चर्चा करते हुए उनका हालचाल भी जाना

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री डा. रमन सिंह सोमवार को मजदूरों के लिए सूखा राशन लेकर छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की सीमा बाघनदी में पहुंचकर एसडीएम अविनाश भोई को इसे सौंपा। इस दौरान उन्होंने प्रवासी मजदूरों से चर्चा करते हुए उनका हालचाल भी जाना। इस सूखा राशन में चना, मुर्रा, गुड़, बिस्किट शामिल है और इन परिवारों को चप्पल व गमछा भी वितरण करने के लिए जिला प्रशासन को सौंपा गया।

इस दौरान डा. रमन ने प्रवासी मजदूरों एवं आने वाले नागरिकों से चर्चा करते हुए उनका हालचाल भी पूछा। जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चर्चा करते हुए रमन सिंह ने कहा कि अगर और किसी वस्तु की आवश्यकता हो तो वे बेझिझक बोल सकते है। प्रदेश की जनता मजदूरों की सेवा करने के लिए सदैव तत्पर है। इस दौरान उनके साथ राजनांदगांव सांसद संतोष पांडेय, पूर्व सांसद अभिषेक सिंह, जिला भाजपा के पदाधिकारी मौजूद थे।