पश्चिम बंगाल में मंत्रियों-विधायकों की बल्ले- वेतन पांच गुना बढ़ा

Salaries of West Bengal Assembly, Mamata Banerjee, MLAs and ministers increased, Khabargali

ममता बनर्जी बोलीं- और बढ़ाऊंगी

कोलकाता (khabargali) पश्चिम बंगाल विधानसभा ने बुधवार को विधायकों और मंत्रियों का वेतन 40,000 रुपये प्रति माह बढ़ाने संबंधी विधेयक पर अपनी मुहर लगा दी। इस दौरान विपक्षी भाजपा के सदस्य सदन में मौजूद नहीं थे। विधानसभा में मौजूद मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि पहले विधायकों को 10,000, राज्य मंत्रियों को 10,900 रुपये और प्रभारी मंत्रियों को 11,000 रुपये प्रति माह मिलते थे लेकिन अब उन्हें क्रमश: 50,000 रुपये, 50,900 रुपये और 51,000 रुपये प्रति माह मिलेंगे।

ममता बनर्जी बोलीं- वेतन कम

विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी का ऐलान करते हुए मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कहा कि यह फैसला इस बात के मद्देनजर लिया गया है कि पश्चिम बंगाल में विधायकों की सैलरी दूसरे राज्यों के विधायकों के मुकाबले काफी कम है। उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद भी काफी समय से विधायकों की सैलरी नहीं बढ़ाई है। ममता बनर्जी ने कहा कि भविष्य में भी विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी की जाएगी। उन्होंने कहा कि राज्य की आर्थिक स्थिति में सुधार होने पर विधायकों और मंत्रियों के वेतन में और भी बढ़ोतरी की जाएगी। विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई- विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी को लेकर विपक्षी दलों ने आपत्ति जताई है। भाजपा ने कहा है कि यह फैसला महंगाई के दौर में जनता के साथ धोखा है। भाजपा ने कहा कि राज्य सरकार को पहले जनता की समस्याओं को दूर करना चाहिए, उसके बाद विधायकों और मंत्रियों के वेतन में बढ़ोतरी करनी चाहिए।