पूर्व सीएम के बेटे चैतन्य बघेल गिरफ्तार, ED ने कोर्ट में किया पेश, रिमांड में लेने की तैयारी

Former CM's son Chaitanya Baghel arrested, ED presented him in court, preparations to take him on remand  X cm bhupesh baghel latest news hindi news Big News Chhattisgarh News khabargali

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बेटे चैतन्य बघेल को ED की टीम ने गिरफ्तार किया है। वही गिरफ्तारी के बाद रायपुर विशेष कोर्ट में पेश किया गया है, जहां सुनवाई जारी है। चैतन्य बघेल को विशेष न्यायाधीश डमरूधर चौहान की कोर्ट में पेश किया गया है। जहां से उन्हें रिमांड में लेने की तैयारी है। वही चैतन्य के पिता भूपेश बघेल भी रायपुर कोर्ट पहुंचे है। 

आपको बता दें कि ED की टीम ने आज सुबह 6 बजे पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के भिलाई स्थित निवास में छापा मारा। ईडी के अधिकारी तीन गाड़ियों में भूपेश बघेल के आवास पर पहुंचे और भारी संख्या में सुरक्षा जवानों की भी तैनाती की गई है. फिलहाल ईडी की कार्रवाई लगातार जारी है। 

ईडी की कार्रवाई को लेकर प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने ट्वीट कर लिखा है कि आज पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के घर पर ED की टीम ने कार्रवाई शुरू कर दी है। इससे यह सवाल उठना स्वाभाविक है कि— क्या जनप्रतिनिधियों की आवाज दबाने के लिए केंद्रीय एजेंसियों का उपयोग किया जा रहा है? विपक्ष का कर्तव्य है सरकार से जवाब मांगना।

छत्तीसगढ़ में भाजपा की सरकार की विफलताओं और सत्ता के दुरुपयोग पर सवाल पूछने पर हमारे नेताओं को इस तरह लगातार निशाना बनाया जाना चिंताजनक है।

Category