राज्य अलंकरण समारोह‘ का होगा वर्चुअल आयोजन

Chhattisgarh State Foundation Day, State Investiture Ceremony, Virtual Events, Chhattisgarh, Chief Secretary, R.P.  Mandal, Khabargali, Chandulal Chandrakar Smriti Journalism Award

राज्य स्थापना दिवस-2020:मुख्य सचिव ने विभागों को सम्मान के लिए समस्त कार्यवाही समय-सीमा में पूर्ण करने के दिए निर्देश

रायपुर (khabargali) छत्तीसगढ़ राज्य स्थापना दिवस एक नवम्बर 2020 के अवसर पर ‘राज्य अलंकरण समारोह‘ का वर्चुअल आयोजन किया जाएगा। मुख्य सचिव श्री आर.पी. मंडल ने सभी संबंधित विभागों को राज्य सम्मान के लिए प्रविष्ठियां, विज्ञापन तथा सम्मान आदि की समस्त कार्यवाही निर्धारित समय-सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए हैं। मुख्य सचिव द्वारा राज्य सम्मान के लिए तय की गई समय-सीमा के अनुसार सम्मान ग्रहिता व्यक्ति अथवा संस्था का नाम, परिचय एवं प्रशस्ति के लिए 13 अक्टूबर तक विज्ञापन देना और 18 अक्टूबर तक ऑनलाइन आवेदन प्रस्तुत करने के लिए तिथि निर्धारित की गई है। इसी तरह 20 अक्टूबर तक जूरी की बैठक और 25 अक्टूबर तक समन्वय में अनुमोदन प्राप्त करने की तिथि निर्धारित की गई है।

मुख्य सचिव श्री मंडल ने संबंधित विभाग के द्वारा दिए जाने वाले सम्मान के लिए नोडल अधिकारी नियुक्ति के लिए निर्देशित किया है। उन्होंने यह भी कहा है कि विभाग द्वारा नियुक्त नोडल अधिकारी तथा सम्मान संबंधी जानकारी राज्य नोडल अधिकारी संचालक संस्कृति एवं पुरातत्व महंत घासीदास संग्राहालय, घड़ी चौक रायपुर 0771-2537404 को शीघ्र उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।

राज्य सम्मान के तहत आदिम जाति विभाग के अंतर्गत शहीद वीरनारायण सिंह, गुरू घासीदास, हाजी हसन अली तथा डॉ. भंवर सिंह पोर्ते सम्मान शामिल हैं। खेल-कूद विभाग के अंतर्गत गुण्डाधूर तथा महाराजा प्रवीरचंद्र भंजदेव और महिला एवं बाल विकास विभाग के अंतर्गत मिनीमाता सम्मान शामिल है। सहकारिता विभाग के अंतर्गत ठाकुर प्यारे लाल सिंह सम्मान, सामान्य प्रशासन विभाग के अंतर्गत पंडित रविशंकर शुक्ल, महाराजा अग्रसेन सम्मान तथा यति यतनलाल सम्मान और संस्कृति विभाग के अंतर्गत पंडित सुन्दरलाल शर्मा, चक्रधर सम्मान तथा दाऊमंदराजी सम्मान शामिल हैं। इसी तरह कृषि विभाग के अंतर्गत डॉ. खूबचंद बघेल सम्मान, मत्स्य पालन के अंतर्गत बिलासाबाई केंवटीन और जनसंपर्क विभाग के अंतर्गत चंदूलाल चंद्राकर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (प्रिंट तथा इलेक्ट्रॉनिक मीडिया), मधुकर खेर स्मृति पत्रकारिता पुरस्कार (अंग्रेजी) तथा माधवराव सप्रे फेलोशिप शामिल हैं। समाज कल्याण विभाग के अंतर्गत दानवीर भामाशाह सम्मान, स्वास्थ्य विभाग के अंतर्गत धन्वन्तरी सम्मान, उच्च शिक्षा विभाग के अंतर्गत संस्कृत भाषा सम्मान, पुलिस विभाग के अंतर्गत पंडित लखन लाल मिश्र सम्मान और श्रम विभाग के अंतर्गत महाराजा रामानुज प्रताप सिंहदेव सम्मान शामिल हैं।

Category