राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षण 18 मई को

IMG khabargali

महासमुंद (खबरगली)। खेल एवं युवा कल्याण विभाग के निर्देशानुसार राज्य खेल प्रशिक्षण केन्द्र बहतराई, बिलासपुर में एथलेटिक्स बालक एवं बालिका वर्ग एवं कबड्डी बालिका वर्ग खिलाड़ियों के लिए आवासीय खेल अकादमी आरंभ की जाएगी। जिला खेल अधिकारी श्री मनोज कुमार धृतलहरे ने बताया कि एथलेटिक्स में 25 बालक एवं 25 बालिका तथा कबड्डी में 30 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। अंतिम रूप से चयनित खिलाड़ियों को निःशुल्क आवास, भोजन, शेैक्षणिक व्यय, खेल परिधान, प्लेंईंग किट, दुर्घटना बीमा आदि सुविधाएं शासन द्वारा उपलब्ध कराया जाएगा। राज्य स्तरीय खेल अकादमी के लिए जिला स्तरीय चयन परीक्षण, वन विभाग के खेल मैदान महासमुंद में बुधवार 18 मई को प्रातः 07ः00 बजे से किया जाएगा। चयन परीक्षण में मोटर एबिलिटी टेस्ट (30 मीटर फ्लाईंग स्टार्ट, वर्टिकल जंप, शटल रन, बाल थ्रो, 800 मीटर दौड़ ) एवं स्कील टेस्ट का परीक्षण किया जाएगा। खिलाड़ियों का चयन संचालनालय द्वारा जारी मार्गदर्शिका अनुसार किया जाएगा।

यह होनी चाहिए योग्यता

चयन परीक्षण में भाग लेने वाले खिलाड़ियों की आयु 01 अप्रैल 2022 की स्थिति में 13 से 17 वर्ष होना अनिवार्य है। अण्डर-14 के लिए जन्मतिथि 01 अप्रैल 2008 से 01 अप्रैल 2009 के बीच होना चाहिए। इसी प्रकार अण्डर-16 के लिए जन्मतिथि 01 अप्रैल 2006 से 01 अप्रैल 2007 के बीच होना चाहिए एवं अण्डर-17 के लिए जन्मतिथि 01 अप्रैल 2005 से 01 अप्रैल 2006 के बीच होना चाहिए। जिला महासमुंद से एथलेटिक्स में 06 बालक एवं 06 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। तथा कबड्डी में अण्डर-14 में 03 बालिका, अण्डर-16 में 05 बालिका एवं अण्डर-17 में 05 बालिका खिलाड़ियों का चयन किया जाएगा। चयनित खिलाड़ियों को राज्य स्तरीय चयन ट्रायल के लिए 25 मई से 27 मई 2022 को रायपुर कोटा स्टेडियम में शामिल होना होगा। चयन परीक्षण में सम्मिलित होने के लिए आवेदन 18 मई तक सुबह जमा किया जा सकता हैं। खिलाड़ी आवेदन पत्र के साथ चाही गई आवश्यक दस्तावेज के साथ राज्य, राष्ट्रीय प्रतियोगिता का प्रमाण पत्र अवश्य साथ लेकर आएं। इस संबंध में अधिक जानकारी के लिए जिला खेल अधिकारी, जिला खेल एवं युवा कल्याण महासमुंद के मोबाईल नम्बर 96175-00748 पर संपर्क कर सकते है।

Category