रायपुर (खबरगली) रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बुधवार को ड्रग्स तस्करी का मामला सामने आया. डायरेक्टोरेट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) की सतर्कता से हवाई पैसेंजर के पास से 270 ग्राम कोकेन बरामद किया गया है। आरोपी युवक नाइजीरिया का निवासी बताया जा रहा है, जिसे गिरफ्तार कर डीआरआई ऑफिस लाया गया है. मामले में पूछताछ जारी है।
जानकरी के मुताबिक, आरोपी युवक से फॉरवर्ड बैकवर्ड लिंकेज तलाशने के लिए पूछताछ जा रही है। वह दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट पकड़कर रायपुर आया था। जब्त 270 ग्राम कोकीन की कीमत करीब 30 लाख रुपए बताई जा रही है।
Category
- Log in to post comments